Term Life Insurance: फोनपे ने अपने प्लेटफॉर्म पर प्री-अप्रूव्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस फीचर शुरू करने की घोषणा की. इस फीचर का उद्देश्य पॉलिसी खरीदते समय आय के प्रमाण की जरूरों को समाप्त कर लाखों भारतीयों के लिए बीमा कवरेज को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है. इस लॉन्च के साथ फोनपे (PhonePe) भारत में वित्तीय समावेशन के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है, जिसमें बीमा उत्पादों को समावेशी बनाया गया है, साथ ही व्यापक इनकम वेरिफिकेशन की जरूत के बिना जीवन बीमा (Life Insurance) कवरेज तक त्वरित और सुविधाजनक पहुंच का एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिया गया है.

इनकम प्रूफ के बिना खरीद सकेंगे टर्म इंश्योरेंस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा को सक्षम करने के लिए प्रमुख बीमा कंपनियों के साथ भागीदारी की है. यह भागीदारी बीमा प्रदाताओं को अब अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ 3 करोड़ से अधिक व्यक्तियों की सहायता करती है, जो पहले इनकम प्रूफ की कमी के कारण टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) का फायदा नहीं उठा पाते थे.

ये भी पढ़ें- तीन PSU Banks ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ जाएगी अब आपकी EMI, MCLR में हुआ इजाफा

लाखों (PhonePe) यूजर्स जिनमें व्यापारी, गिग वर्कर और कई अन्य उपयोगकर्ता समूह शामिल हैं, जिनके पास वेतन या आय का औपचारिक प्रमाण नहीं है, वे अब फोनपे प्लेटफॉर्म पर टर्म इंश्योरेंस उत्पादों का फायदा उठा सकते हैं. वास्तव में कंपनी इस ऑफर को बहुत अधिक बढ़ाने और इस वर्ष के अंत तक इसे 5 करोड़ यूजर्स तक पहुंचाने के लिए अपनी पहुंच का विस्तार करने पर काम कर रही है.

फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ विशाल गुप्ता ने कहा, हम अपने प्लेटफॉर्म पर प्री-अप्रूव्ड सम एश्योर्ड सुविधा के लॉन्च की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं. इस लॉन्च का उद्देश्य अलग-अलग सामाजिक-आर्थिक स्तरों के भारतीयों के लिए उत्पादों को अधिक सुलभ और किफायती बनाकर पहले से वंचित ग्राहकों को टर्म लाइफ इंश्योरेंस के दायरे में लाना है.

गुप्ता ने कहा, उद्योग जगत के लीडर्स के साथ भागीदारी कर और उनके साथ सहयोग कर हम उपयोगकर्ता अनुभव को सरल बनाने और ऐसे कस्टम मेड ऑफर देने में सक्षम हैं जो उद्योग जगत में अग्रणी हैं और साथ ही समावेशी तरीके से समाधान प्रदान करते हैं. हमारा मिशन बीमा खरीदने की प्रक्रिया को सभी के लिए सरल, आसान और किफायती बनाकर देश में बीमा अपनाने को बढ़ावा देना है.

फोनपे (PhonePe) अपने बीमा भागीदारों के अंडरराइटिंग सिद्धांतों के आधार पर एक उपयोगकर्ता आधार की पहचान करता है जिसके लिए प्री-अप्रूव्ड टर्म इंश्योरेंस प्रक्रिया सक्षम की जा सकती है. कंपनी ने नियामकों द्वारा निर्धारित अंडरराइटिंग सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर इस ओर काम कर रही है.