पर्सनल लोन, कर्ज का एक ऐसा विकल्‍प है कि जिसके‍ लिए आपको किसी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होती है. आसानी से लोन सेंग्‍शन होने के कारण ज्‍यादातर लोग पैसों की बहुत ज्‍यादा जरूरत होने पर पर्सनल लोन लेना प्रिफर करते हैं. लेकिन कई बार लोग गैर जरूरी काम को पूरा करने के लिए या अपने कुछ शौक को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले लेते हैं. आप ऐसी गलती कभी मत कीजिएगा क्‍योंकि पर्सनल लोन अनसिक्‍योर्ड लोन होने के कारण महंगे लोन में आता है. गैर जरूरी काम के लिए पर्सनल लोन लेने पर आपको बाद में इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. ऐसे में आपके पास पछतावे के सिवा कोई और रास्‍ता नहीं होता. आर्थिक मामलों की सलाहकार शिखा चतुर्वेदी से यहां जानिए किन कामों के लिए कभी पर्सनल लोन नहीं लेना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार में निवेश

अगर आप ट्रेडिंग करते हैं, तो कभी भी बड़ा मुनाफा कमाने के चक्‍कर में पर्सनल लोन लेने की गलती न कीजिएगा. ओवर कॉन्फिडेंस में उठाया ये कदम आपके लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है. शेयर मार्केट में पहले ही जोखिम काफी होता है, ऐसे में पर्सनल लोन लेकर आप दूसरी बड़ी गलती कर देते हैं. अगर आपको शेयर मार्केट में मुनाफा नहीं हुआ या आपका पैसा फंस गया और पर्सनल लोन की ज्‍यादा ब्‍याज के साथ ईएमआई शुरू हो गई तो आपके लिए बड़ी मुसीबत पैदा हो सकती है.

उधार चुकाने के लिए

अगर आपने कहीं से पैसा उधार लिया है, तो उसे पर्सनल लोन लेकर चुकाने की गलती न करें. इससे आप एक जगह से फ्री जरूर हो जाएंगे, लेकिन पर्सनल लोन के चक्‍कर में ऐसे उलझेंगे कि बाद में पछतावे के सिवा कोई और विकल्‍प नजर नहीं आएगा.

शौक पूरे करने के लिए

आपके व्‍यक्तिगत जो भी शौक हैं, वो सभी गैर जरूरी खर्चों का हिस्‍सा माने जाते हैं. जैसे मान लीजिए कि आप अपने शौक के लिए कोई डायमंड नेकलेस या रिंग लेना चाहते हैं, या महंगे मोबाइल को खरीदना चाहते हैं, इन शौक को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन का सहारा न लें. अपने शौक घर के बजट को ध्‍यान में रखकर पूरे करें. स्‍टेटस के चक्‍कर में इन शौक को पूरा करने के लिए अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो अपने लिए खुद मुश्किल पैदा करेंगे.