Personal Loan अप्लाई करना चाहते हैं, तो जान लें ये जरूरी शर्तें, ताकि बगैर रुकावट के अकाउंट में क्रेडिट हो जाए पैसा
अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी. यहां जानिए किन शर्तों के आधार पर आपकी पात्रता तय की जाती है.
पर्सनल लोन को अनसिक्योर्ड लोन माना जाता है. एजूकेशन, मैरिज, मेडिकल इमरजेंसी और इन्वेस्टमेंट से लेकर घूमने-फिरने तक के शौक को पूरा करने के लिए आप पर्सनल लोन को आसानी से ले सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी तरह की चीज को गिरवी रखने या सुरक्षा के तौर पर कोई पूंजी जमा करने की जरूरत भी नहीं पड़ती. पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन, एटीएम, नेट बैंकिंग, बैंक के मोबाइल ऐप्लिकेशन के जरिए या बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आप प्री-क्वालिफाइड कस्टमर हैं, तो कुछ ही समय में लोन की राशि आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है. लेकिन इसे अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं, जिनको पूरा करना जरूरी होता है.
इन शर्तों से तय होती है पात्रता
- पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको ये देखना होगा कि आप इसके पात्र हैं या नहीं. एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद ही आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे जांचें अपनी पात्रता -
- अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं, तो पर्सनल लोन के आपकी पात्रता 18-60 वर्ष होनी चाहिए. वहीं गैर नौकरीपेशा लोगों के लिए 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तमाम बैंकों में उम्र का मापदंड अलग भी हो सकता है.
- पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम आय हर बैंक/ NBFC में अलग-अलग हो सकती है.
- आप किसी संस्थान में कम से कम एक साल नौकरी कर रहे हैं, तो आप पर्सनल लोन के अधिकारी हो सकते हैं. वहीं बिजनेस में लगातार दो वर्ष देने के बाद आप पर्सनल लोन के अधिकारी बन सकते हैं.
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए. इससे कम होने पर लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है या ब्याज दर ज्यादा लग सकती है.
इन दस्तावेजों का होना जरूरी
अगर आपकी पर्सनल लोन की एप्लिकेशन को मंजूर कर लिया जाता है, तो आवेदक को बैंक में नौकरी की डिटेल, एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. इनको जमा करने या ऑनलाइन अपलोड करने के बाद कागजों का वेरिफिकेशन किया जाता है. वेरिफिकेशन होने के बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है. लेकिन अगर आपके दस्तावेज मेल नहीं खाते तो काम पेंडिंग में चला जाता है या एप्लिकेशन खारिज भी हो सकती है.
ऐसे तय होती है ईएमआई
यदि आप पर्सनल लोन की इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो लोन की राशि, ब्याज की दर और समयावधि के हिसाब से आपकी मासिक ईएमआई निर्धारित की जाती है. आप पर्सनल लोन ईएमआई लोन कैलकुलेटर के जरिए ऑनलाइन भी अपनी ईएमआई को कैलकुलेट कर सकते हैं.