इंश्योरेंस को लेकर भारत में लगातार जागरुकता आ रही है. लोग लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस ले रहा हैं. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि लोग बीमा सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि टैक्स बचाने और निवेश के लिए लेते हैं. सुरक्षा कवर का नंबर बाद में आता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम की एक सर्वे रिपोर्ट में यह बात निकलकर आई है. इस सर्वे में 5,600 लोगों को शामिल किया गया. हेल्थ इंश्योरेंस सर्वे में शामिल 98 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने मेडिकल खर्चों के लिए वित्तीय सुरक्षा हासिल करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदा है. सर्वेक्षण में शामिल लगभग 40 फीसदी लोगों ने माना कि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी चुनते वक्त उसका क्लेम सेटलमेंट रेश्यो सबसे महत्वपूर्ण होता है. इसके बाद हॉस्पिटल का नेटवर्क, ब्रांड, रिश्तेदारों और मित्रों की सलाह की भूमिका अहम होती है. एकचौथाई लोगों ने कवर राशि चुनते वक्त महंगे होते इलाज को सबसे महत्वपूर्ण पहलू माना.

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम ने किया सर्वे

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम ने इंश्योरेंस लेने के पीछे लोगों की सोच के बारे में जानने के लिए सर्वे किया. 5,600 मौजूदा बीमा ग्राहकों का सर्वेक्षण किया गया और बीमा के प्रति उनके नजरिए, धारणा और व्यवहार को जानने की कोशिश की गई. सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि 24 फीसदी ग्राहकों ने टैक्स बचाने और जीवन में आए बड़े निजी बदलाव जैसे कि विवाह और बच्चों का जन्म जैसे विभिन्न कारकों को अधिक महत्व दिया.

लाइफ इंश्योरेंस सर्वे के परिणाम मुताबिक, 10 में से 6 लोगों ने टर्म लाइफ इंश्योरेंस को वित्तीय सुरक्षा के लिए खरीदा. लगभग 38 फीसदी लोगों ने विभिन्न कारणों के चलते कवर खरीदा, जिसमें खुद को और अपने परिवार को वित्तीय रूप से सुरक्षित करना और टैक्स बचाने जैसे कारण शामिल थे. 

सर्वे के मुताबिक, 10 में से 4 लोगों ने एक ऐसा टर्म कवर खरीदा, जिसने उन्हें रिटायर होने तक वित्तीय सुरक्षा प्रदान की या फिर वे अपने वित्तीय जिम्मेदारियों या देनदारियों से पूरी तरह मुक्त रहे. लगभग एकतिहाई उपभोक्ताओं ने उतनी अवधि के लिए टर्म इंश्योरेंस खरीदा, जितनी कि उनकी कमाई करने की अवधि है. 

गाड़ी चोरी के डर से खरीदते हैं मोटर इंश्योरेंस

मोटर इंश्योरेंस सर्वे के मुताबिक, 10 में से 7 मोटर इंश्योरेंस ग्राहकों ने इसलिए बीमा खरीदा क्योंकि, यह वाहन मालिकों के लिए अनिवार्य है और यह वाहन के नुकसान या चोरी के चलते होने वाले वित्तीय नुकसान के प्रति सुरक्षा प्रदान करता है. एकतिहाई उत्तरदाताओं ने थर्ड पार्टी दायित्व को ध्यान में रखते हुए मोटर बीमा खरीदा था. 10 में से 5 उपभोक्ताओं को यह पता था कि थर्ड पार्टी कवर कानूनी रूप से अनिवार्य है.