86 लाख से ज्‍यादा पेंशनरों के खाते में दो महीने की एडवांस पेंशन ट्रांसफर हो गई है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं में पेंशन पाने वाले 86,71,781 लाभार्थियों को 871.4693 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक क्लिक के जरिए प्रदेश के पेंशनरों को दो माह की एकमुश्त पेंशन उनके अकाउंट में भेज दी है. योगी आदित्यनाथ ने वृद्धावस्था (Senior citizen), निराश्रित महिला, दिव्यांग (Phsically disabled) और कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को धनराशि डीबीटी से भेजी. इस दौरान उन्होंने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मुरादाबाद सहित अन्य जनपदों के लाभार्थियों से बातचीत भी की.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दूसरी योजनाओं के माध्यम से पेंशन पाने वाले कुल 86,71,781 लाभार्थियों के खातों में 871.4693 करोड़ रुपये की रकम भेज दी गई है. आम लोगों के लिए यह रकम बहुत छोटी हो सकती है, लेकिन एक गरीब के लिए यह क्या महत्व रखती है, यह उसके चेहरे की चमक को देखकर पता चलता है."

कितनी मिलेगी पेंशन

दिव्यांगजन पेंशन की राशि पहले 300 रुपये थी, जिसे यूपी सरकार ने 500 रुपये कर दिया है. इससे पहले सरकार 27 लाख 15 हजार से अधिक निर्माण श्रमिकों के खाते में 1 हजार रुपये भेज चुकी है.

Zee Business Live TV

इतनी पेंशन भेजी

सरकार ने वृद्घावस्था पेंशन के 49,87054 लाभार्थियों को 496.71 करोड़ रुपये, निराश्रित महिला पेंशन योजना में 26,06213 लाभार्थियों को 260.63 करोड़ रुपये, दिव्यांग पेंशन योजना के 10,67,789 लाभार्थियों को 106.78 करोड़ रुपये और कुष्ठावस्था पेंशन के तहत 10,728 लाभार्थियों को 5.36 करोड़ रुपये भेजे हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि क्‍वेरंटाइन वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर्स, छ-95 मास्क, पीपीई के निर्माण की कार्रवाई के लिए भी हम एक कार्ययोजना को आगे बढ़ा सकें, इसके लिए एक कोविड केयर कोष स्थापित किया गया. पहले हमारे पास सिर्फ KGMU में एक टेस्टिंग लैब थी, अब 7 नई टेस्टिंग लैब प्रदेश में स्थापित हो चुकी हैं.