पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए नेशनल पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से जुड़े लोगों के लिये न्यूनतम रिटर्न योजना पर काम कर रहा है. एनपीएस सेवानिवृत्ति के लिये योगदान के जरिये बचत करने की योजना है. यह जनवरी के अंत तक 2.91 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन कर रहा था और इससे जुड़े लोगों की संख्या 1.21 करोड़ है. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के एक दस्तावेज के अनुसार, नियामक ग्राहकों के लिए न्यूनतम रिटर्न की गारंटी योजना को विकसित करने तथा इसका डिजायन तैयार करने पर काम कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियामक ने बीमा कंपनियों से न्यूनतम रिटर्न योजना डिजायन करने, विकसित करने और रिटर्न की राशि सुझाने के लिये निविदाएं मंगायी हैं. नियामक ने कहा है कि कम से कम पांच साल पुराना सरकारी संगठन, सरकारी उपक्रम, भागीदारी कंपनी, तय देनदारी वाली भागीदारी या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी आवेदन कर सकती हैं.

किस तरह की गारंटी 

इसके तहत पूर्ण वापसी की गारंटी या रिटर्न गारंटी की सापेक्ष दर (क्षेत्र और बेंचमार्क-आधारित) सहित कुछ अन्य पहलुओं और उचित प्रस्तावों की सिफारिश पर अमल होने से पहले इसकी समुचित पड़ताल करने की आवश्यकता है. इस योजना की प्रस्तावित संरचना में ग्राहकों के लिए एग्जिट लोड या न्यूनतम रिटर्न की गारंटी योजना (यदि आवश्यक हो) और गारंटी के साथ जुर्माना की सिफारिश भी शामिल होगी. इस योजना के लिए भारत और विदेशों में परिचालन में बीमांकिक सिद्धांतों, समान उत्पादों, योजनाओं और प्रथाओं के आधार पर योजना और प्रक्रियाओं को विकसित करने की आवश्यकता है.

NPS के हैं कई फायदे 

अगर आप युवा हैं, खास तौर से 20 से 35 साल के हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्‍शन है. यह अच्‍छा रिटर्न, फ्लेक्सिबिलिटी और टैक्‍स लाभ प्रदान करता है. हाल ही में इसे 100% टैक्‍स फ्री कर दिया गया है. मतलब अब यह PPF की तरह ही छूट-छूट-छूट (EEE) की श्रेणी में आ गया है.

दो तरह के होते हैं NPS अकाउंट

एनपीएस अकाउंट दो तरह के होते हैं- टियर 1 और टियर 2. टियर 1 अकाउंट खुलवाना जरूरी है तभी आप टियर 2 अकाउंट खुलवा सकते हैं. टियर 1 एक पेंशन अकाउंट है जो अनिवार्य है और जिसमें से पैसे निकालने की इजाजत नहीं है, लेकिन टियर 2 एक स्वैच्छिक सेविंग्स अकाउंट है, जिसमें सब्स्क्राइबर जब चाहे तब पैसे निकाल सकते हैं.

ऐसे खुलवा सकते हैं NPS खाता

एनपीएस के तहत 18 से 60 साल तक के लोग खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए भारतीय नागरिक होना या भारतीय निवास के पते वाला NRI होना जरूरी है. केवाईसी (KYC) नियमों का पालन करते हुए आप आसानी से यह खाता खुलवा सकते हैं. आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक या पोस्‍ट ऑफिस जाना होगा. eNPS प्‍लेटफॉर्म के लिए आप ऑनलाइन भी अप्‍लाई कर सकते हैं.

(इनपुट एजेंसी से)