Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद बढ़ती उम्र में आपके पास आय का एक स्थिर स्रोत होना बहुत जरूरी है. ऐसे में अभी से आपका सही स्कीम में निवेश करना बहुत मायने रखता है. Aviva India Life Insurance ने ऐसा ही एक नया पेंशन प्लान लॉन्च किया है, जो आपको एक फिक्स्ड इनकम के साथ गारंटीड लंपसम के रिटायरमेंट सॉल्यूशन देगा. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 16 मार्च, 2023 को Aviva New Innings Pension Plan लॉन्च किया है.

क्या ऑफर कर रहा है अवीवा न्यू इनिंग्स पेंशन प्लान? (Aviva New Innings Pension Plan Details)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवीवा का न्यू इनिंग्स पेंशन प्लान एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत पेंशन प्लान है. यह प्लान एक बार में या फिर रेगुलर प्रीमियम के रूप में भुगतान करके धनराशि इकट्ठा करने के लिए बनाया गया है, जो रिटायरमेंट के बाद एनुइटी के रूप में आय का एक सुरक्षित और स्थिर स्रोत बना सके. अवीवा न्यू इनिंग्स पेंशन प्लान ग्राहकों को मैच्योरिटी पर भरे गए प्रीमियम का 336 प्रतिशत तक कॉर्पस देगा. इसके अलावा यह 51 साल या उससे अधिक उम्र के पॉलिसीधारकों को बेहतर रिटर्न भी देगा. ग्राहकों के इस प्लान में एंट्री करने के लिए उम्र और प्रीमियम भुगतान के विकल्पों में फ्लेक्सिबिलिटी लाते हुए यह प्लान ग्रहकों को अपनी जरूरतों और फाइनेंशियल गोल्स के हिसाब से अपने रिटायरमेंट की योजना को कस्टमाइज़ करने में समर्थ बनाएगा.

क्या Life Insurance की मैच्योरिटी पूरी तरह टैक्स फ्री होती है? जानिए Tax को लेकर नियम क्या कहता है

मार्केटिंग हेड, श्री विनीत कपाही ने कहा, ‘‘अवीवा इंडिया में हम वित्तीय रूप से मजबूत भविष्य के लिए कंपाउंडिंग के प्रभाव और समय पर रिटायरमेंट प्लानिंग करने के महत्व को समझते हैं. अवीवा न्यू इनिंग्स पेंशन प्लान का उद्देश्य पेंशन राशि की जल्दी प्लानिंग करने को प्रोत्साहन देना और ग्राहकों को अपने स्वर्णिम वर्षों के दौरान वित्तीय सुरक्षा को सुनिश्चित कर लेने में मदद करना है. प्रीमियम भुगतान के अलग-अलग विकल्पों और हाई रिटर्न देने की क्षमता के साथ हमारे पॉलिसीधारक यह भरोसा कर सकते हैं कि उनका निवेश उन्हें रिटायरमेंट के वित्तीय उद्देश्य पूरे करने में मदद करेगा.’’

अवीवा न्यू इनिंग्स पेंशन प्लान के खास फीचर (Aviva New Innings Pension Plan Features)

ये पेंशन प्लान आप बिना किसी मेडिकल चेकअप के आसानी से खरीद सकते हैं.

मैच्योरिटी पर आपको तबतक भरे जा चुके प्रीमिमय का 336% तक धनराशि मिलती है.

आपके जीवन के अलग-अलग चरणों के अनुसार रिटायरमेंट कॉर्पस अलाइन करने का ऑप्शन होता है.

और आपको इसमें मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट के तहत मिले टैक्स छूट के मुताबिक टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें