म्यूचुअल फंड निश्चित रिटर्न का सबसे सुरक्षित जरिया होता है. अगर आप इस फिल्ड के जानकार हैं तो आप किसी भी बैंक की एफडी से ज्यादा फायदा म्यूचुअल फंड से उठा सकते हैं. अब म्यूचुअल फंड में आप अपने स्मार्टफोन के द्वारा भी निवेश कर सकते हैं. ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपने ग्राहकों Paytm Money सेवा शुरू की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम मनी के जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको अपना केवाईसी करवाना होगा. इसके लिए Paytm Money App लॉन्‍च हो चुका है. इस‍के माध्‍यम से निवेशक म्‍यूचुअल फंड की खरीद-फरोख्त कर सकेंगे.  

कंपनी को उम्मीद है कि वर्ष 2023 तक म्यूचुअल फंड के निवेशक 2 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हो जाएंगे. 

क्या है फायदा

आपको बता दें कि अगर आप सीधेतौर पर खुद ही म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो इसके लिए आपको अलग से कोई कमीशन या फीस नहीं देनी होगी. और सीधे म्यूचुअल फंड खरीदने से 1 फीसदी ज्यादा रिटर्न मिलता है. इस तरह आपको पेटीएम मनी से म्यूचुअल फंड में निवेश करने से काफी फायदा होगा. 

पेटीएम मनी पर आपको 25 बड़ी कंपनियों में निवेश करने का मौका मिलेगा. इनमें HDFC म्‍यूचुअल फंड, ICICI म्‍यूचुअल फंड, आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ, एक्सिस म्‍यूचुअल फंड, कोटक म्‍यूचुअल फंड, SBI और रिलायंस जैसी कंपनियां शामिल हैं. पेटीएम मनी यूजर्स कुछ स्कीम में 100 रुपये के साथ एकमुश्त या SIP के माध्यम से निवेश शुरू कर सकते हैं. 

4 दिसंबर से होगा डाउनलोड

अपने स्मार्टफोन पर प्लेस्टोर से पेटीएम मनी ऐप को आप डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अभी इंतजार करना होगा. ऐप डाउनलोड करने की सुविधा आपको 4 दिसंबर से मिलने लगेगी. पेटीएम ने बताया कि शुरूआत में केवल 2500 लोग ही इस ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे, लेकिन कुछ समय बाद इसे 10,000 तक बढ़ाया जाएगा. 

Paytm ने बताया कि पेटीएम मनी को लॉन्च होने पहले ही साढ़े 8 लाख लोग रजिस्टर कर चुके हैं. इनमें से 96 फिसदी लोगों ने मोबाइल फोन से रजिस्टर कराया है. और खास बात ये है कि 65 फिसदी लोग छोटे शहरों के रहने वाले हैं. 

कैसे करें एक्टिव

प्‍लेस्टोर से पेटीएम मनी को डाउनलोड कर सकते हैं. जब आप प्लेस्टोर पर पेटीएम मनी सर्च करेंगे तो आपको one97 communication ऐप दिखेगा. यहां से आप पेटीएम मनी डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड होने के बाद रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी या फोन नंबर से इसमें अकाउंट बना सकते हैं. अकाउंट बनाने के बाद इस ऐप से आप म्यूचुअल फंड की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं. इस ऐप में आपको लार्ज, स्मॉल, मिडकैप, बैलेंस्ड, टैक्स सेविंग, डेट, लिक्विड फंड जैसे विकल्प भी मिलेंगे और यहां आपको रिटर्न कैल्कुलेटर की भी सुविधा मिलेगी.