अगर आप कभी मुश्किल में हैं और आपको पैसों का इंतजाम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन आप पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबल नहीं हैं तो आप PayDay लोन लेने के बारे में सोच सकते हैं. PayDay Loan एक छोटा लोन होता है जिसे आप अगली सैलरी आने के बाद वापिस चुका सकते हैं. आमतौर पर आप लोन लेने के 2 से 4 सप्ताह बाद इसे चुका सकते हैं. ये एक हाईकॉस्ट अनसिक्योर्ड लोन होते हैं जिन्हें थोड़े समय के लिए आप ले सकते हैं. इस तरह के लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिए जा सकते हैं. आप इसे अगले पे डे पर रीपे कर सकते हैं. इस लोन को लेकर आप सैलरी क्रेडिट न होने या जल्दी खर्च हो जाने पर अपने यूटिलिटी बेस्ड काम जैसे कि बिल पेमेंट, फाइनेंस और बाकि के हाउस होल्ड खर्चों के लिए इसका फायदा उठा सकते हैं. हालांकि ये लोन हाई इंटरेस्ट रेट्स के साथ आते हैं लेकिन फिर भी कई कस्टमर्स के जरिए अपनाए जाते हैं, इसका एक कारण ये भी है कि इस लोन को लेने के लिए कस्टमर को किसी तरह के कोलैटरल और गारंटर की जरूरत नहीं होती.

PayDay Loan के फीचर्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PayDay Loan के लिए अप्लाई करने से पहले कुछ फीचर्स पर ध्यान दें

1.    इस योजना के तहत कस्टमर्स छोटा लोन अमाउंट कम समय के लिए ही बॉरो कर सकते हैं.

2.    लिए गए लोन को सैलरी पेमेंट होने की तारीख पर पे किया जा सकता है.

3.    लोन रीपेमेंट के लिए 2 से 4 हफ्तों तक का समय दिया जा सकता है. लेंडर लोन लेते समय इन बातों को साफ करते हैं.

4.    इस तरह के लोन कस्टमर्स के अकाउंट में जल्दी क्रेडिट किए जाते हैं.

5.    PayDay Loan लेंडर ज्यादातर कस्टमर्स की क्रेडिट हिस्ट्री पर ध्यान नहीं देते.

6.    अनसिक्योर्ड लोन होने के नाते borrower को अपना सामान गिरवी नहीं रखना होता है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

1.    Borrower की ऐज कम से कम 18 साल होना चाहिए 

2.    कस्टमर को भारत का नागरिक होना जरूरी है 

3.    कस्टमर के पास रेगुलर सोर्स ऑफ इनकम होना जरूरी है 

4.    एक्टिव करंट अकाउंट होना चाहिए 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

1.    आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी आईडी प्रूफ दस्तावेज 

2.    एड्रेस प्रूफ और ऐज प्रूफ 

3.    प्रूफ ऑफ इनकम 

4.    कंपनी से ऑफर लैटर 

5.    पासपोर्ट साइज फोटो 

ऐसे करें अप्लाई 

नजदीकी लेंडर से ऑफिस जाकर या फिर ऑनलाइन तरह से फॉर्म डाउनलोड करें 

फॉर्म में सभी डिटेल्स ध्यान से भरें 

लेंडिंग ऑर्गेनाईजेशन द्वारा बताए गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट प्रोवाइड करें 

लोन एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद लेंडर जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें 

बैंक सभी जरूरी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद लोन अमाउंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.