PAN कार्ड में है कोई गलती तो 31 मार्च से पहले ठीक कर लें, नहीं तो हो जाएंगे कई नुकसान
आधार के साथ पैन कार्ड लिंक (Pan-Aadhaar Linking) नहीं होने की स्थिति में पैन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा. इस बीच अगर आपके पैन कार्ड में किसी तरह की कोई गलती है तो उसे अपडेट जरूर कर लें.
31 मार्च 2020, ये ही वो तारीख है, जिसके बाद आपके पैन कार्ड से जुड़े कुछ काम रुक सकते हैं. आपका पैन कार्ड रद्द किया जा सकता है. दरअसल, आधार के साथ पैन कार्ड लिंक (Pan-Aadhaar Linking) नहीं होने की स्थिति में पैन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा. इस बीच अगर आपके पैन कार्ड में किसी तरह की कोई गलती है तो उसे अपडेट जरूर कर लें. क्योंकि, गलती के साथ लिंकिंग करने पर भी नुकसान हो सकता है.
जरा सी गलती पड़ सकती है भारी
पैन कार्ड फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और टैक्स रिटर्न भरने के लिए एक अनिवार्य डाक्युमेंट है. कई लोगों के पैन कार्ड की डिटेल्स गलत छपी होती हैं. इसमें नाम, पिता का नाम या जन्मतिथि गलत छपी हो सकती है. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो इसे सही करा लें. सही नहीं कराने की स्थिति में आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे. आईटीआर फॉर्म में जरा सी गलती भारी पड़ सकती है.
घर बैठे कर सकते हैं अपडेट
पैन कार्ड को अपडेट कराने के लिए कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, चंद मिनटों में इसे घर बैठे ही अपडेट किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए आपकी सही जानकारी होना जरूरी है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे अपडेट करें अपना पैन कार्ड.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसे अपडेट करें अपना पैन कार्ड
- दरअसल, ई-मेल के जरिए पैन कार्ड पर अपना नाम सही करवाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को आप http://www.incometaxindia.gov.in/archive/changeform.pdf से डाउनलोड कर सकते हैं.
- इस फॉर्म के साथ आपको नाम सही करवाने के लिए सबूत के तौर पर दस्तावेज भी देने पड़ेंगे. अगर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से हुई गलती के कारण पैन कार्ड पर गलत नाम छपा है तो आप उस दस्तावेज का हवाला दे सकते हैं जिस पर आपका नाम सही छपा है.
- अगर आपने अपना नाम बाद में बदला है तो आपको उस आधिकारिक गजट की कॉपी देनी पड़ेगी, जिसमें बदला हुआ नाम छपा है.
- इसके बाद आपको ई-मेल के जरिए आयकर विभाग से एक मेल प्राप्त होगा. जिसमें आपके बदले हुए नाम का विवरण दिया जाएगा. बस उसे अप्रूव करने के बाद आपका नाम और पता बदल जाएगा. इसमें कुछ दिन का ही समय लगता है.