PAN Card Update: आधार की मदद से बदल सकते हैं पैन का एड्रेस, जानें ये आसान प्रोसेस
PAN Card Update: परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) एक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर है, जिसे आयकर विभाग की ओर से जारी किया जाता है.
PAN Card Update: पैन कार्ड लोगों के काफी अहम दस्तावेजों में से एक है. पैन कार्ड के जरिए वित्तीय लेनदेन आसानी से किया जा सकता है और पैन कार्ड के माध्यम से इनकम टैक्स भी दाखिल किया जाता है. पैन कार्ड नंबर कुल 10 अंकों का होता है जिसमें 6 अंग्रेजी के अक्षर होते हैं और 4 अंक होते हैं. पैन कार्ड नंबर में व्यक्ति का टैक्स और इन्वेस्ट सम्बंधित सभी डाटा होता है. पैन कार्ड के जरिये ही सिबिल क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है. परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) एक 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर है, जिसे आयकर विभाग की ओर से जारी किया जाता है.
आधार की मदद से ऐसे बदलें पैन का एड्रेस अगर आपके पास वैध आधार है तो आप अपने पैन कार्ड पर अपना आवासीय पता बदल सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं. अगर कोई पैन कार्ड में अपना पता बदलना या अपडेट करना चाहता है तो उसे यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड के पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद व्यक्ति को पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे आवश्यक डिटेल को दर्ज करना होगा. अब आधार की मदद से पता अपडेट करने के लिए व्यक्ति को 'आधार ई-केवाईसी एड्रेस अपडेट' के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कैप्चा भरें और टर्म एंड कंडीशन से एग्री दिखाना होगा. अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. अब मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा. अब OTP इंटर करके सबमिट कर दें. सभी स्टेप फॉलो हो जाने के बाद आपका एड्रेस आधार की डिटेल के साथ अपडेट हो जाएगा. ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भी इसके अपडेट होने की जानकारी दी जाएगी. पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका-- आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं.
- इसके बाद Application Type में जाकर पैन कार्ड के चेंज ऑप्शन को चुनें.
- पैन में अपडेट करने के लिए शुल्क का भुगतान करें.
- पैन में सुधार के लिए एक फॉर्म खुलेगा जिसमें सारी जानकारियां भरनी होगी.
- आपको अपने ऐड्रेस चेंज के लिए कोई डॉक्यूमेंट जैसे आधार नंबर, पासपोर्ट जैसे कोई डॉक्यूमेंट की कॉपी को अपलोड करना होगा.
- इसके बाद सभी जानकारियों को भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- ध्यान रखें कि अगर आधार में एड्रेस अपडेट हैं तो उसके आधार पर ही पैन में एड्रेस को अपडेट हो जाएगा.
- इसकी जानकारी आपको SMS और ईमेल के जरिए मिल जाएगी.
PAN Card Update/ Correction: फीस पैन कार्ड में सुधार (PAN Card Correction) के लिए आवेदक को फीस का भुगतान करना होगा. नए पैन आवेदन और पैन अपडेट / सुधार के लिए फीस की राशि समान है.
- अगर भारत में से ही आवेदन किया गया तो 110 रु.
- यदि भारत के बाहर से आवेदन किया है तो 1,020 रुपये.
पैन कार्ड में ऐसे बदलें नाम कई बार ऐसा होता है कि पैन कार्ड (PAN Card) में आपका नाम गलत छप गया हो या फिर शादी के बाद आप पैन कार्ड में नाम बदलना चाहते हैं. ऐसे में आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी पैन कार्ड में नाम अपडेट/ बदल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पैन कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. PAN Card में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आई.डी.
- समाचार पत्र विज्ञापन में छपा बदला हुआ नाम
- पासपोर्ट
- शादी के बाद उपनाम बदलने के मामले में पति का पासपोर्ट