Online Portal for Pension Complaint: अब पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए एक खास ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) तैयार किया गया है, जो पेंशन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 'आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे' इस नए पोर्टल का ऐलान किया था. इस पोर्टल का नाम है रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल. इस पोर्टल के जरिए पूर्व सैनिक अपनी शिकायत सीधे पूर्व सेनानी कल्याण विभाग (DESW) के सामने दर्ज करा सकते हैं. 

रक्षा मंत्री ने ट्विटर पर दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी. राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल बनने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस पोर्टल का उद्देश्य ईएसएम की पारिवारिक पेंशन (Family Pension) से जुड़ी शिकायतों और उनके आश्रितों की शिकायतों का निवारण करना है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इतना ही नहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगे कहा ये पोर्टल वर्तमान और भविष्य में सभी पेंशनभोगियों की मदद करेगा. इतना ही नहीं इस पोर्टल की मदद से पेंशनभोगियों के आश्रितों की शिकायतों का भी निवारण कर सकते हैं. 

इस तरह दर्ज कर सकते हैं शिकायत

रक्षा मंत्री की माने तो कोई भी पूर्व सैनिक इस पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कर सकतो हैं. इसके लिए केवल पूर्व सैनिकों को अपने मोबाइल नंबर से खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. 

 

इसके अलावा ईमेल-आईडी रजिस्टर करने पर पोर्टल द्वारा आपके ईमेल पर शिकायत में चल रही कार्रवाई की जानकारी आवेदक को दी जाएगी.