नए साल में निश्चित तौर पर घूमने जाने की योजना बना रहे होंगे. स्वाभाविक है आप होटल की बुकिंग के लिए भी योजना बना रहे होंगे. लेकिन अगर आप ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 13 राज्यों में घूमने जाने के लिए होटल की प्री-बुकिंग करने वाले हैं तो थोड़ा ठहरिये. अब पूर्वी भारत में लोगों का मेक माई ट्रिप और गो आइबिबो के जरिए बुक कराए गए होटल में ठहरना मुश्किल हो सकता है. दरअसल बात यह है कि इन तमाम राज्यों के होटल मालिकों ने 15 जनवरी से मेक माई ट्रिप और गो आइबिबो के जरिए ऑनलाइन बुक कराए गए होटल को नहीं मानने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमीशन को लेकर विवाद

होटल मालिकों और मेक माई ट्रिप और गो आइबिबो के बीच कमीशन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद जारी है. रूम बुकिंग पर होटल मालिक पोर्टल्स को 15 फीसदी से ज्यादा का कमीशन नहीं देना चाहते, जबकि ये पोर्टल होटलों से 22 फीसदी तक का कमीशन मांग रहे हैं. इस कारण होटल मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. 

पिछले दिनों खबर आई कि पोर्टल की इस रवैये के चलते हाल ही में अहमदाबाद के दो होटलों ने मेक माई ट्रिप और गो आइबिबो की ओर से आई दो बुकिंग को रद्द कर दिया था. मनीभास्कर की खबर के मुताबिक, HRAO के पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष जे. के. मोहंती ने कहा कि 26 दिसंबर को आयोजित HRAO के आम निकाय में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. 

बुकिंग नहीं होगी मान्य

कई राज्यों के होटल मालिकों का कहना है कि ऑनलाइन बुकिंग करने वाले पोर्टल बड़े होटल चेन से मात्र 8 से 10 फीसदी का कमीशन लेते हैं जबकि एक या दो होटलों के मालिकों से 45 फीसदी तक का कमीशन लिया जा रहा है. इससे नाराज होकर होटल मालिकों ने यह फैसला किया है. 

 

आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में देश के कई अन्य राज्य के होटल एसोसिएशन भी इसी राह पर बढ़ सकते हैं. HRAO ने लोगों से अपील की है कि वे मेक माई ट्रिप और गो आइबिबो से होटल की ऑनलाइन बुकिंग न करें क्योंकि होटल मालिक उनकी बुकिंग को मानने से इनकार कर देंगे