अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद एक बेहतर भविष्य को लेकर चिंता में हैं, तो LIC की सरल पेंशन योजना काम में आ सकती है.  LIC SARAL PENSION एक ऐसी पेंशन योजना है जिसमें निवेश कर आप कम समय में भी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको 60 साल की उम्र का इंतजार नहीं करना होगा. 40 साल की उम्र से भी पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. इस योजना में आपको policy लेते समय सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भरना होता है.  एन्यूटी हासिल करने के लिए 2 ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करना होता है. जिसके बाद आपको पेंशन मिलती रहती है. अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सारी राशि लौटा दी जाती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है सरल पेंशन योजना 

सरल पेंशन योजना एक (Standard Immediate Annuity Plan) है. यहां पॉलिसी लेते ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. इस पॉलिसी को लेते समय जितनी रकम से शुरुआत होती है उतनी रकम जीवन भर मिलती है.

योजना को लेने के तरीके 

1.    सिंगल लाइफ पॉलिसी यह किसी एक व्यक्ति के नाम पर रहेगी. पॉलिसी होल्डर के रहते यह पेंशन के रूप में उसे मिलती रहेगी. पेंशन होल्डर की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.

2.    जॉइंट लाइफ पॉलिसी इस स्कीम में दोनों जीवनसाथी को पेंशन का लाभ मिलता है. जब तक प्राइमरी पेंशन होल्डर जिन्दा हैं उन्हें पेंशन हासिल होती रहेगी, उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

इस योजना का फायदा उठाने के लिए मिनिमम एज रिक्वायर्ड 40 साल और मैक्सिमम 80 साल है. यह एक होल लाइफ policy प्लान होता है, इसलिए इसके शुरू होने के बाद पेंशन होल्डर को पूरी लाइफ पेंशन मिलती है. पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद इसे कभी भी सरेंडर किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कितना करें निवेश 

सरल पेंशन योजना में आप मिनिमम 1,000 रुपे पेंशन लेना जरूरी है. यानी कि 3 महीने की 3,000रुपए 6 महीने की 6,000 और 12 महीने की 12,000 रुपए. यहां अधिकतम की कोई सीमा नहीं होती है. LIC कैलकुलेटर के हिसाब से 42 साल के व्यक्ति अगर 20 लाख रूपए की एन्यूटी खरीदते हैं तो उन्हें हर महीने 12,388 रूपए पेंशन मिलेगी.