Old Pension Scheme: दिवाली के ठीक पहले ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला किया है. सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल बैठक के बाद कहा कि सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 6% DA के भुगतान को भी मंजूरी दे दी है. यह 1 अक्टूबर, 2022 से लागू है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कर्मचारियों को मिलेगा ऑप्शन

राज्य कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के फैसले पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा. मान ने एक महीने पहले कहा था कि उनकी सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना बहाल करने पर विचार कर रही है.

 

कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को 2004 में बंद कर दिया गया था, जिसे बहाल करने की मांग राज्य सरकार के कर्मचारियों की प्रमुख मांग में से एक रही है. पिछले साल अगस्त में, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चीमा ने वादा किया था कि अगर पार्टी पंजाब में सत्ता में आई तो ओल्ड पेंशन सिस्टम को बहाल किया जाएगा.

इन राज्यों में भी लागू है ओल्ड पेंशन स्कीम

पंजाब के पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करके ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दिया गया है. ओल्ड पेंशन स्कीम में सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन मिलता है. यह मासिक पेंशन आम तौर पर कर्मचारी के अंतिम वेतन का आधा होता है.

क्या है न्यू पेंशन स्कीम

न्यू पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारी अपने वेतन का एक हिस्सा पेंशन फंड में योगदान करते हैं. उसके आधार पर वे रिटायरमेंट पर एक एकमुश्त राशि के हकदार होते हैं. ओल्ड पेंशन स्कीम को दिसंबर 2003 में बंद कर दिया गया था और न्यू पेंशन स्कीम 1 अप्रैल, 2004 को लागू हुई थी.