Old Pension Scheme news: राज्य कर्मचारियों की मौज आ गई है. सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया है. शुक्रवार को पंजाब सरकार ने इसे मंजूरी दे दी. कैबिनेट मीटिंग में अप्रूवल के बाद खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि पुरानी पेंशन योजना को नोटिफाई कर दिया गया है. अब सभी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने वादा किया था और हमने इसे निभाया है.

1 महीने पहले बना ली थी योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब सरकार ने करीब एक महीने पहले कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का मन बना लिया था. कर्मचारियों की काफी समय से डिमांड थी कि उनके लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करना चाहिए. राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी कह चुके थे कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना चुनने का विकल्प मिलना चाहिए. 

NPS से ज्यादा OPS में फायदा

राज्य स्तर पर ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लेकर लगातार आंदोलन चल रहे थे. राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार के बाद पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया गया है. 2010 के बाद सरकार ने नई पेंशन योजना (New Pension Scheme-NPS) के तहत कर्मचारियों को नियुक्त किया है. इस योजना में पुरानी स्कीम के मुकाबले कर्मचारियों को बहुत कम फायदे मिलते हैं. इससे उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है. सेवानिवृत्त होने के बाद जो पैसा मिलेगा, उस पर सरकार को टैक्स चुकाना होगा.

पुरानी पेंशन के 3 बड़े फायदे

  • OPS वह पेंशन योजना थी जिसमें पेंशन अंतिम ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती थी.
  • OPS में महंगाई दर बढ़ने के साथ डीए (महंगाई भत्‍ता) भी बढ़ जाता था.
  • जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है तो भी इससे पेंशन में बढ़ोतरी होती है.