NPS vs APY: दो सबसे भरोसेमंद सरकारी पेंशन स्कीम, क्या एक ही समय पर कर सकते हैं दोनों में निवेश? जानें सबकुछ
व्यक्ति एक ही समय में राष्ट्रीय पेंशन योजना और अटल पेंशन योजना दोनों में खाते रख सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं.
NPS vs APY: अपने रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित रकम चाहते हैं तो आपके पास कोई न कोई पेंशन योजना जरूर होनी चाहिए वर्ना बढ़ती महंगाई के दौर में काफी मुश्किलें आ सकती हैं. ऐसे में आप सरकार की तरफ से जारी पेंशन स्कीम्स की मदद ले सकते हैं. फिलहाल सरकार की तरफ से सोशल सिक्योरिटी के मकसद से दो नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) चलाई जा रही हैं. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि दोनों में कौन-सी स्कीम सबसे बेहतर है.
NPS का सिस्टम क्या है
इसे 18 साल से 55 वर्ष की आयु के लोगों के लिए लागू किया गया है. इसमें दो तरह के अकाउंट होते हैं जिनके नाम टियर 1 और टियर 2 हैं. दोनों में अंतर ये है कि 60 साल की उम्र तक टियर 1 अकाउंट से पैसा नहीं निकाला जा सकता है. टियर 2 अकाउंट में से सेविंग्स अकाउंट की तरह पैसा निकाल सकते हैं.
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी और इसमें एक निश्चित रकम पेंशन के तौर पर 60 साल की आयु के बाद मिलती है.
अक्सर लोगों के दिमाग में यह सवाल होता है कि क्या मैं राष्ट्रीय पेंशन योजना और अटल पेंशन योजना (APY) में एक ही समय में निवेश कर सकता हूं?, तो जवाब हैं हां. हालाँकि, आपको दोनों ही मामलों में सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.
NPS vs APY
1. कौन कर सकता है इन्वेस्ट
NPS के तहत भारत में रहने वाले नागरिक समेत NRI भी निवेश कर सकते हैं जबकि APY के तहत सिर्फ भारत में रहने वाले नागरिक ही निवेश कर सकते हैं.
2. रिटर्न
NPS का पैसा डेट या इक्विटी या दोनों में ही निवेश होता है जिसके चलते इससे कितना रिटर्न मिलेगा, यह बाजार पर निर्भर करता है. लेकिन APY में करीब 8 फीसदी पर रिटर्न फिक्स्ड है और यह इससे अधिक भी हो सकता है.
3. जुड़ने की उम्र
NPS के तहत 18-55 वर्ष के बीच निवेश शुरू कर सकते हैं जबकि APY के तहत 18-40 वर्ष के बीच ही शुरू कर सकते हैं यानी APY के तहत 40 वर्ष की उम्र के बाद रिटायरमेंट की योजना नहीं बना सकते हैं.
4. मैच्योरिटी के पहले निकासी
NPS के तहत मैच्योरिटी से पहले सिर्फ टियर-2 खाते से निकासी कर सकते हैं. जबकि APY के तहत सिर्फ निवेशक की असमय मृत्यु या निवेशक के मेडिकल कंडीशन के आधार पर ही मैच्योरिटी से पहले निकासी की मंजूरी मिलती है.
5. टैक्स बेनेफिट
NPS के तहत 2 लाख रुपये तक का टैक्स बेनेफिट हासिल कर सकते हैं जबकि APY के तहत किए गए योगदान पर ऐसा कोई फायदा नहीं मिलता है.
6. इन्वेस्टमेंट की रकम
NPS ग्राहकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपये है, जबकि कोई अधिकतम सीमा नहीं है. APY ग्राहक न्यूनतम 1000-5000 रुपये की पेंशन पाने के लिए प्रति माह कम से कम 42 रुपये से लेकर अधिकतम 1,454 रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें