नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में प्राइवेट कंपनियों की दिलचस्‍पी काफी तेजी से बढ़ रही है. PFRDA कंपनियों को NPS से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. PFRDA के चेयरमैन सुप्रतिम बंदोपाध्याय के मुताबिक कंपनियां अगर NPS योजना अपनाती हैं तो इससे उनके कर्मचारियों को फायदा होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंदोपाध्याय ने एक वेबिनार में कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र में NPS का दायरा बढ़ने की काफी गुंजाइश है. अब तक 8,000 कंपनियों ने NPS के साथ रजिस्‍ट्रेशन कराया है. पेंशन योजना और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत कुल एसेट 5.05 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. इसमें कॉरपोरेट क्षेत्र का योगदान 10 प्रतिशत है. 

उन्होंने बताया कि पिछले 5-6 महीने के दौरान NPS से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या इससे पिछले साल की तुलना में 13-14 प्रतिशत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि अंशधारक की उम्र बढ़ने के साथ इक्विटी और कॉरपोरेट बांड में निवेश घटता है, जबकि सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश बढ़ता है.

NPS और APY के सदस्‍यों की कुल संख्या 3.68 करोड़ से ज्‍यादा हो गई है. इसमें केंद्र सरकार के 21.25 लाख कर्मचारी और राज्य सरकारों के 48.74 लाख कर्मचारी हैं. इनका योगदान क्रमश: 1.61 लाख करोड़ रुपये और 2.48 लाख करोड़ रुपये है. इसके अलावा 10.40 लाख अंशधारक कॉरपोरेट जगत के हैं जिनका योगदान 50,696 करोड़ रुपये है.

Wealth Management at Transcend Consultants के मैनेजर कार्तिक झावेरी के मुताबिक NPS में निवेश के दो विकल्प हैं. पहला विकल्प है-एक्टिव मोड, इसके तहत निवेशक हर साल अपने रिटर्न को देखकर इक्विटी और डेट के विकल्पों में बदलाव कर सकता है.

वहीं ऑटो मोड का विकल्प चुनने पर निवेशक के पैसे को 8 फंड मैनेजर हैंडल करते हैं और बाजार की चाल के अनुसार इक्विटी और डेट में बदलाव करते रहते हैं. NPS में निवेश करने पर आयकर की धारा 80CCD के तहत छूट मिलती है.

खाता खुलवाने के लिए नए लोगों के लिए Kyc (अपने ग्राहक को जाने) के लिए कोई भी दस्‍तावेज नहीं देना होता है. केवल ऑफलाइन Aadhaar के साथ खाता खोला जा सकता है और उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं है.

Pfrda पहले ही E-NPS/प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस केंद्रों (जहां NPS खाता खोला जाता है) को संभावित अंशधारकों की सहमति के साथ ऑफलाइन Aadhaar के जरिये NPS खाता खोलने की इजाजत दे चुका है.

Zee Business Live TV

मोदी सरकार ने 2015 में APY शरू की थी. इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र तक इसका खाता खोला जा सकता है. APY के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्‍स में छूट.