Paytm के जरिए अब आप झटपट LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की पॉलिसियों के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. यही नहीं LIC के अलावा आप 30 दूसरी बीमा कंपनियों के प्रीमियम का भुगतान भी एम मिनट से कम समय में कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कीजिए Paytm से LIC प्रीमियम का भुगतान

Paytm ऐप में इंश्‍योरेंस को सेलेक्‍ट कीजिए. यहां आपको दो ऑप्‍शंस दिखेंगे- मौजूदा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान और नई पॉलिसी खरीदें. यहां आपको पहले वाला ऑप्‍श्‍न चुनना है. जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको इंश्‍योरेंस कंपनियों का विकल्‍प दिखेगा. यहां आप LIC सेलेक्‍ट करें. आगे बढ़ने पर आपसे पॉलिसी नंबर पूछा जाएगा और 'गेट प्रीमियम' का विकल्‍प आएगा. यहां आपको जो भी प्रीमियम ड्यू होगा वह दिख जाएगा. अब आप पेमेंट के विभिन्‍न विकल्‍पों में से अपनी सुविधा के विकल्‍प का चयन कर प्रीमियम का तत्‍काल भुगतान कर सकते हैं.

बीमा कंपनी तक दो वर्किंग डेज में पहुंचेगा प्रीमियम

जिस दिन आप प्रीमियम का भुगतान करेंगे उसके दो दिनों में कंपनी के अकाउंट में वह पेमेंट दिखेगा. हालांकि, Paytm ने अपने ब्‍लॉग में कहा है कि जिस दिन Paytm से पेमेंट किया जाएगा वही आधिकारिक पेमेंट डेट माना जाएगा.

इन बीमा कंपनियों के प्रीमियम का कर सकते हैं भुगतान

एलआईसी के अलावा आप आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस, रियालंस लाइफ इंश्‍योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्‍योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, टाटा एआईए, एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्‍योरेंस, श्री राम लाइफ और स्टार हेल्थ समेत अन्य कई बीमा कंपनियों के प्रीमियम का भुगतान मिनटों में कर सकते हैं.