आधारकार्ड होल्डर के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपके पास Aadhaar है तो आप इसके जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. दरअसल, एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों के लिए एक खास पॉलिसी लेकर आया है. इसके जरिए आप लगभग 4 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. पॉलिसी की खास बात यह है कि इसका फायदा वही ग्राहक ले सकते हैं जिनके पास पहले से आधार कार्ड हो. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच्योरिटी पर मिलेंगे लगभग 4 लाख रुपए

LIC (Life insurance Corporation) के इस खास प्लान का नाम आधार स्तम्भ LIC (प्लान 843) है. इसको खासतौर पर आधार कार्ड होल्डर पुरुषों के लॉन्च किया गया है. मैच्योरिटी के बाद आपको इस पॉलिसी में लगभग चार लाख रुपए तक मिल सकते हैं. इसके साथ ही इस प्लान के तहत मिलने वाले लाभ में एड-ऑन राइडर्स के तौर पर डेथ और मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलता है.

मिलेंगे दो तरह के फायदे

जी बिजनेस से बात करते हुए सेबी के रजिस्टर्ड टैक्स और निवेश एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि "एलआईसी आधार स्तंभ एक तरह से बीमा पॉलिसी है, जो बचत के साथ ही सुरक्षा जैसे फायदे देती है. इस प्लान को केवल पुरुष ही ले सकते हैं और आधार कार्ड होना जरूरी है. इस योजना में निवेश करने के कई तरह के फायदे और भी हैं."

पॉलिसी की खास बातें-

  • इस प्लान को 8 साल से लेकर 55 साल तक के पुरुष ले सकते हैं. 
  • मैच्योरिटी के समय आवेदनकर्ता की आयु 70 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • इस पॉलिसी में कम से कम 75 हजार रुपए का बेसिक सम एश्योर्ड है
  • अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड तीन लाख रुपए है.
  • बेसिक सम एश्योर्ड पांच हजार रुपए के गुणांक में मिलता है.
  • यह पॉलिसी 10 से 20 सालों के लिए है.
  • इसके अलावा  रिस्क कवरेज पॉलिसी जारी होने की तिथि से से शुरू होती है.

सालान प्रीमियम

इस स्कीम का सालाना प्रीमियम 10,314 रुपए है. 

पॉलिसीहोल्डर इस प्रीमियम को प्रतिदिन, मासिक, तिमाही, छमाही और सालान प्रीमियम का विकल्प चुन सकता है.

समय सीमा

इस प्लान की अधिकतम मैच्योरिटी अवधि 20 साल की है.

एश्योर्ड रकम

3 लाख रुपए 

लॉयल्टी एडिशन

97500 रुपए 

कुल निवेश रकम पर निवेशक को सालाना 4.5 फीसदी तक का रिटर्न मिलेगा. 

मृत्यु होने पर मिलेंगे नॉमिनी को सभी फायदे

एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी के मुताबिक, अगर पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को वो सारे फायदे मिलेंगे जो जो अन्य पॉलिसी में मिलते हैं. ऐसा इसलिए ताकि भविष्य में परिवार को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

करना होगा 20 साल तक निवेश

अगर कोई भी आधार कार्ड होल्डर पुरुष इस स्कीम में पैसा लगाता है तो उसको 3.97 लाख रुपए का लाभ मिल सकता है. इसके लिए निवेशक को 20 साल तक निवेश करना होगा.