अपने फ्यूचर का प्लान करते हुए हमारे दिमाग में सबसे पहले लाइफ इंश्योरेंस लेने का ख्याल आता है. ऐसे में सवाल है कि क्या प्रवासी भारतीय भी भारत में मिलने वाले लाइफ इंश्योरेंस को ले सकते हैं. बदलते समय के साथ इंश्योरेंस इंडस्ट्री भी काफी चेंज हुई है. अब अपने देश से बाहर रहने वाले भारतीय (NRI) भी  भारत में मिलने वाले टर्म इंश्योरेंस का फायदा ले सकते हैं. अपनी जरुरतों के मुताबिक एनआरआई लाइफ इंश्योरेंस के प्लान को सिलेक्ट कर सकते हैं. प्रवासी भारतीय, फॅारेन एक्सचेंज मेनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत आने वाली लाइफ इंश्योरेंस पॅालिसी को ले सकते हैं. जिसका पेमेंट एनआरओ बैंक अकाउंट, एनआरई या एफसीएनआर बैंक अकाउंट से फॅारेन करंसी के रुप में कर सकते हैं. भारत में एनआरआई के लिए लाइफ इंश्योरेंस पॅालिसी की सुविधा कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, एलआइसी इंडिया (Life Insurance Corporation LImited), आइसीआइसीआई बैंक( ICICI Bank), एसबीआई (State Bank Of India) और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस आदि जैसे संस्थानों पर उपलब्ध है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनआरआई कैसे लें लाइफ इंश्योरेंस

प्रवासी भारतीय भारत आकर रेग्युलर प्रोसेस के जरिए लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं. या फिर आप जिस देश के नागरिक हैं, वहां से मेल के जरिए ऑर्डर करके भी पॅालिसी को खरीद सकते हैं. इसके लिए वेरिफिकेशन जरुरी होता है. एनआरआई को मिलने वाला सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये से 1 करोड़ तक हो सकता है. सम एश्योर्ड खरीदी गई पॅालिसी पर डिपेंड करता है. जिसके लिए प्रीमियम को भरने के लिए पॅालिसी, उम्र, फ्रीक्वेंसी और हैल्थ कंडीशन को देखा जाता है.  लाइफ इंश्योरेंस पॅालिसी की ड्यूरेशन चुने गए प्लान पर निर्भर करती है, ये पांच से तीस साल तक हो सकती है. मृत्यु के बाद राशि को आपके उस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसे आपने प्लान को लेने के समय दिया था. आप प्रीमियम का पेमेंट ऑनलाइन भी कर सकते हैं. आप पॅालिसी का पेमेंट भारत के बाहर से एनआरओ बैंक अकाउंट, एनआरई या एफसीएनआर बैंक अकाउंट से कर सकते हैं. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप से प्रीमियम के लिए कोई भी एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

कौन से डॅाक्यूमेंट्स हैं जरुरी

एआरआई को लाइफ इंश्योरेंस पॅालिसी के लिए पासपोर्ट की अटेस्टेड कॅापी, एक एप्लीकेशन फॅार्म, आयु प्रमाणपत्र, हेल्थ सर्टिफिकेट और आय प्रमाण पत्र का होना जरुरी है. इसके साथ ही आपको पहली प्रीमियम का पेमेंट करना होता है.