Internet के बिना BHIM App की मदद से 37 सेकेंड में पैसे किए ट्रांसफर, सीखिए ये फंडा
अगर इंटरनेट उपलब्ध है तो आपको UPI आधारित ट्रॉन्जैक्शन करना होगा और यदि इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो फिर आप USSD आधार मोबाइल बैंकिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं.
भीम ऐप की मदद से फंड ट्रांसफर करना बेहद आसान और सस्ता है (फोटो- Youtube)
भीम ऐप की मदद से फंड ट्रांसफर करना बेहद आसान और सस्ता है (फोटो- Youtube)
डिजिटल इंडिया (Digital India) कॉरपोरेशन के पूर्व सीईओ और इस समय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव संजीव गुप्ता ने एक ट्वीट करके बताया कि उन्होंने कैसे इंटरनेट के बिना अंडमान निकोबार से हिमाचल प्रदेश के चंबा में मनी ट्रांसफर (Money transfer) किया. दोनों ही जगह पर इंटरनेट नहीं था और संजीव गुप्ता ने 37 सेकेंड में भीम ऐप (BHIM App) की मदद से इंटरनेट के बिना पैसे ट्रांसफर किए. उन्होंने ये जानकारी ट्वीट करके दी. ऐसे में आपके मन में सवाल आ सकता है कि क्या इंटरनेट के बिन फंड ट्रांसफर किया जा सकता है?
With no internet at Bara Thang in North Central #AndamanIslands, transfer of money through #USSD (*99#) on @NPCI_BHIM to my domestic help in remote parts of #Chamba in #Himachalpradesh (no internet again!) went through seamlessly in 37 seconds! A live example of coverage (1/n) pic.twitter.com/RZwMfxlE0T
— Sanjeev Gupta (@sanjg2k1) January 6, 2019
बिना इंटरनेट कैसे होगा फंड ट्रांसफर?
आपके सवाल का जवाब है- जी हां. BHIM App की मदद से ऐसा बहुत आसानी से किया जा सकता है. बैंक एकाउंट से लिंक मोबाइल फोन की मदद से ऐसा करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको यूएसएसडी (USSD) आधारित मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा. अब भीम ऐप के साथ USSD प्लेटफार्म को भी अपग्रेड कर दिया गया है. हालांकि इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन और उस पर भीम ऐप डाउनलोड होना चाहिए. इसके अलावा आपको भीम ऐप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. एक बार सिम कार्ड और स्मार्टफोन आपके बैंक एकाउंट से जुड़े जाए तो आप भीम ऐप की मदद से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.
TRENDING NOW
मोबाइल पर डायल करना होगा *99#
अगर इंटरनेट उपलब्ध है तो आपको UPI आधारित ट्रॉन्जैक्शन करना होगा और यदि इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो फिर आप USSD आधार मोबाइल बैंकिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके लिए आपको *99# डायल करना होगा. आपके फोन पर एक वेलकम स्क्रीन आएगी, जिस पर सात ऑप्शन होंगे - Send money, Request money, Check balance, My profile, Pending requests, Transactions और UPI PIN. Send money को सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल नंबर, पेमेंट एड्रेस, सेव्ड बेनिफिशियरी या IFSC कोड और एकाउंट नंबर की मदद से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
07:23 PM IST