NFO: म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो नवी निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स फंड बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यह भारत का पहला इंडेक्स फंड है जो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस कर रहा है. यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स को दोहराने की कोशिश करेगा. निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स (Nifty Indian Manufacturing Index) भारत में शीर्ष 300 कंपनियों में मैन्युफैक्चरिंग के प्रदर्शन को ट्रैक करता है. एनएफओ (NFO) 12 अगस्त को सब्सक्रिप्श के लिए खुला था और यह 23 अगस्त 2022 को बंद हो रहा है.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में FDI बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैन्युफैक्चरिंग भारत के हाई ग्रोथ वाले सेक्टर्स में से एक है. सरकार भी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लगातार मजबूत करने के लिए लगातार सपोर्ट कर रही है. 'मेक इन इंडिया' पहल, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना और स्किल इंडिया पहल कुछ ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनका उद्देश्य भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में स्थापित करना है. प्रतिबंधों को कम करने के उद्देश्य से फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) पॉलिसी से विदेशी निवेश में बढ़ोतरी हुई है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में FDI 2021 में 25 फीसदी बढ़कर 1630 करोड़ डॉलर हो गया है.

क्या है इस फंड की खासियत?

नवी निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स फंड का उद्देश्य इंडियन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश को आसान बनाना है. यह एक इंडेक्स के माध्यम से पूरे मैन्युफैक्चरिंग आउटलुक में आसान और लागत प्रभावी पहुंच प्रदान करेगा, जो कि सभी सेक्टर्स और मार्केट कैप में अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड है. निवेशकों को न केवल सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में निवेश का फायदा मिलेगा, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों, सेमीकंडक्टर, रक्षा जैसे सेक्टर में विकास का भी फायदा मिलेगा. निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स में सबसे बड़े सेक्टर अभी ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और मेटल्स एंड माइनिंग हैं.

लगातार बेहतर रिटर्न दे रहा है इंडेक्स

इंडेक्स लगातार बेहतर रिटर्न देता आ रहा है. इसका पिछले 1, 3, 5, 10 साल और 2005 में लॉन्च होने के बाद से औसत सालाना रिटर्न 8.9%, 24.5%, 9.6%, 14.5% और 14.3% रहा है. यह इस बात को दिखाता है कि पिछले 10 साल में यह इंडेक्स अपने मूल स्तर से 3.9 गुना ऊपर है. इस फंड का एक अच्छी तरह से संतुलित प्रतिनिधित्व भी है. टॉप 10 शेयरों का इंडेक्स में सिर्फ  37% हिस्सेदारी है.

एक्सपेंस रेश्यो

इस फंड में डायरेक्ट प्लान और रेगुलर प्लान के लिए 0.15% और 1% का एक्सपेंस रेश्यो यानी व्यय अनुपात है. निवेशक कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ग्रो, इंड मनी, कोटक चेरी, आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct), पेटीएम मनी (Paytm Money), कुवेरा, फिनिटी, ब्लैक बाय क्लियरटैक्स और एमएफ यूटिलिटी या अपने वित्तीय सलाहकारों के जरिए इस फंड में निवेश कर सकते हैं.