New Year पर कार खरीदना है तो इस फॉर्मूले से खरीदें, कब निपट जाएगा लोन, पता ही नहीं चलेगा
नए साल 2025 में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 50:20:04 का फॉर्मूला समझ लेना चाहिए. इस फॉर्मूले से आप अपनी पसंदीदा कार भी आसानी से खरीद लेंगे और आपका लोन भी आसानी से निपट जाएगा.
आज के समय में कार खरीदना स्टेटस सिंबल नहीं जरूरत बन गया है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए लोग बैंक से ऑटो लोन लेते हैं. इससे उन्हें कार खरीदने के लिए एकमुश्त रकम मिल जाती है, जिसे बाद में वो ईएमआई के जरिए चुकाते रहते हैं. अगर आप भी इस नए साल 2025 में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 50:20:04 का फॉर्मूला समझ लेना चाहिए. इस फॉर्मूले से आप अपनी पसंदीदा कार भी आसानी से खरीद लेंगे और आपका लोन भी आसानी से निपट जाएगा. लोन की ईएमआई आपके लिए कभी बोझ नहीं बनेगी. समझिए क्या हैं 50:20:04 के मायने.
50 के मतलब
50 के मायने आपकी 50 फीसदी इनकम से है. कई बार हम मार्केट में तमाम लग्जरीयस गाड़ी देखते हैं, तो उन्हें खरीदने का खयाल आता है. ऐसे में बैंक से बड़ा लोन लेना पड़ता है और बड़ी ईएमआई चुकानी पड़ती है जो बाद में आपके घर के बजट पर असर डालती है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि किसी भी व्यक्ति को अपनी आमदनी के हिसाब से ही अपने शौक रखने चाहिए. अगर आपको कार खरीदना है तो आपको अपनी सालाना आमदनी की 50 फीसदी कीमत से ज्यादा महंगी कार नहीं खरीदनी चाहिए. यानी अगर आपका सालाना पैकेज 12 लाख का है तो आपको 6 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की कार नहीं खरीदनी चाहिए. वरना आपका बजट गड़बड़ा सकता है.
20 का मतलब
20 का मतलब गाड़ी की ऑन रोड कीमत के डाउन पेमेंट से है. कार खरीदने से पहले आपके पास कम से कम गाड़ी की ऑन रोड कीमत की 20 फीसदी रकम जरूर होनी चाहिए जो आप डाउन पेमेंट के तौर पर दे सकें. 20 फीसदी डाउन पेमेंट कर देने से आपकी लोन लायबिलिटी कम बनेगी. कार का बजट डिसाइड करने के बाद अपने पास 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट की रकम जरूर तैयार रखें.
04 का मतलब
इस फॉर्मूले में 04 का मतलब है कि आपने बैंक से लोन की जो रकम ली है, उसकी ईएमआई 4 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. कई बार लोग ईएमआई को छोटा करने के चक्कर में लोन की अवधि को बढ़ा लेते हैं. लेकिन लोन का टेन्योर बढ़ाने से आपकी ईएमआई जरूर छोटी हो जाती है लेकिन ब्याज काफी ज्यादा जाता है यानी इससे आप ही का नुकसान होता है. इसलिए लोन की अवधि कम से कम रखें. कार या कोई भी वाहन खरीदने के मामले में ये 4 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए.