New Wage Code PF Calculator: नए वेज कोड 2021 के लागू होने से पहले कॉस्ट टू कंपनी Cost to Company (CTC) को लेकर काफी चर्चा है. न्यू Wage Code को लागू करने में लगातार देरी हो रही है. हालांकि, Labour Ministry इसकी तैयारी कर चुकी है. लेकिन, अभी कुछ राज्यों के स्तर पर ड्राफ्ट को फाइनल किया जा रहा है. उम्मीद है इस साल के आखिर तक ये लागू हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो इससे प्राइवेट नौकरी करने वाले की Take Home Salary, PF और Gratuity पूरी तरह बदल जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए वेज कोड (New wage code) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि प्राइवेट नौकरीपेशा की Cash in Hand सैलरी घटेगी, लेकिन बुढ़ापा ज्‍यादा सिक्‍योर होगा. जानकारों की मानें तो मंथली सैलरी (Monthly Salary) घटेगी तो PF में ज्‍यादा कटौती होगी. इससे रिटायरमेंट बाद बड़ा फंड मिलेगा. साथ ही Gratuity भी बढ़ जाएगी.

यहां समझें Salary Calculation

New Wage code PF Benefits: मौजूदा स्ट्रक्चर की बात करें तो जिसकी मंथली सैलरी 50 हजार रुपए है और बेसिक पे 15 हजार रुपए होगी. तब रिटायरमेंट पर PF की रकम 7,14,53,72 रुपए होगी.

वहीं New Wage Code में Basic Salary 25 हजार रुपए महीना हो जाएगी. तब रिटायरमेंट पर PF की रकम 1,19,08,953 रुपए हो जाएगी. यहां सालाना इंक्रीमेंट 5 प्रतिशत लिया गया है, जिससे PF का फंड और बढ़ जाएगा.

क्‍या है कॉस्‍ट टू कम्‍पनी (Cost to Company)

New Wage code benefits : किसी कंपनी द्वारा अपने कर्मचारी पर किया जाने वाला खर्च CTC होता है. यह कर्मचारी का पूरा सैलरी पैकेज होता है. CTC में मंथली बेसिक पे, भत्‍ते, रीइम्‍बर्समेंट शामिल होता है. वहीं वार्षिक आधार पर ग्रेच्‍युटी, एनुअल वैरिएबल पे, एनुअल बोनस आदि शामिल होता है. CTC की रकम कर्मचारी की टेक होम सैलरी के बराबर कभी नहीं होती. CTC में कई कंपोनेंट होते हैं इसलिए यह अलग होती है. CTC = ग्रॉस सैलरी + PF + ग्रेच्‍युटी

बेसिक सैलरी

New Wage Code PF Calculator: बेसिक सैलरी किसी कर्मचारी की बेस इनकम होती है. सभी कर्मचारियों के लेवल के आधार पर यह फिक्‍स होती है. यह कर्मचारी के पद और जिस उद्योग में वह काम कर रहा है उसके अनुसार होती है.

ग्रॉस सैलरी

New Wage Code PF Calculator: बिना टैक्‍स काटे जो बेसिक पे और भत्‍तों को जोड़कर सैलरी बनती उसे ग्रॉस सैलरी कहते हैं. इसमें बोनस, ओवर टाइम पे, हॉलिडे पे और अन्‍य मद के भत्‍ते शामिल होते हैं.

Gross Salary = बेसिक सैलरी+HRA+अन्‍य भत्‍ते

नेट सैलरी

नेट सैलरी को टेक होम सैलरी भी कहते हैं. टैक्‍स कटने के बाद जो सैलरी बनती है उसे नेट इनकम कहते हैं.

Net Salary = Basic Salary + HRA + भत्‍ते - आयकर - EPF - Professional Tax

भत्‍ते

PF Calculator online : कंपनी कर्मचारी को नौकरी की एवज में भत्‍ते देती है. यह हर कंपनी में अलग-अलग हो सकता है.

> HRA : हाउस रेंट अलाउंस कर्मचारी को रेंट पर घर के एवज में दिया जाता है.

> LTA : LTA कर्मचारी को घरेलू यात्रा पर दिए जाने वाला खर्च है. इसमें फूडिंग, होटल किराया शामिल नहीं होता.

> वाहन भत्‍ता : कनवेंस अलाउंस कर्मचारी को दफ्तर से घर जाने में आने वाले खर्च के एवज में दिया जाता है.

> महंगाई भत्‍ता : DA जीविका से जुड़ा भत्‍ता है. यह महंगाई की एवज में दिया जाता है. इसके पात्र सरकारी कर्मचारी और पेंशनर होते हैं.

> अन्‍य भत्‍तों में स्‍पेशल अलाउंस, मेडिकल अलाउंस व प्रोत्‍साहन या इंसेटिव शामिल होता है.

Reimbursement

New Wage Code PF Calculator: जानकारों के मुताबिक कई कंपनियों में कर्मचारी को इलाज, फोन खर्च, न्‍यूजपेपर बिल को रीइम्‍बर्स करने का प्रावधान होता है. यह रकम सैलरी से अलग मिलती है. लेकिन बिल देने पर ही. आयकर अधिनियम के तहत हर रीइम्‍बर्समेंट में एक सीमा तक ही कर छूट है.