GST रिटर्न के लिए नया सरल फार्म, अभी और करना होगा इंतजार
नये रिटर्न फाइलिंग के प्रारूप के मुताबिक ऐसे करदाता जिनकी किसी एक वित्त वर्ष की किसी तिमाही में कोई खरीद नहीं है, उसे उस पूरी तिमाही के लिये एक ‘शून्य’ रिर्टन ही दाखिल करनी है.
माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की मासिक रिटर्न भरने के लिये सरल फार्म जारी करने की एक अप्रैल से शुरू होने वाली पायलट परियोजना को फिलहाल टाल दिया गया है. अब इस तरह के नये फार्म तभी उपलब्ध कराये जायेंगे जब उन्हें अधिसूचित कर दिया जायेगा और उनका साफ्टवेयर तैयार हो जायेगा.
जीएसटी परिषद ने पिछले साल जुलाई में यह तय किया था कि जीएसटी रिटर्न भरने के लिये सरल फार्म --- सहज और सुगम फार्म -- को पायलट आधार पर एक अप्रैल 2019 से जारी कर दिया जायेगा जबकि ऐसे नये फार्म के तहत देशभर में रिटर्न भरने का काम जुलाई से शुरू कर दिया जायेगा.
केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने पिछले साल जुलाई में जीएसटी के सरल नये रिटर्न फार्म का मसौदा जारी किया था और उस पर सभी संबद्ध पक्षों से जरूरी टिप्पणी मांगी थी.
इस नये रिटर्न फाइलिंग के प्रारूप के मुताबिक ऐसे करदाता जिनकी किसी एक वित्त वर्ष की किसी तिमाही में कोई खरीद नहीं है, न ही कोई आउटपुट कर देनदारी है और न ही कोई इनपुट टैक्स क्रेडिट बनता है, उसे उस पूरी तिमाही के लिये एक ‘शून्य’ रिर्टन ही दाखिल करनी है. इसके साथ ही तिमाही रिटर्न भरने के लिये एसएमएस के जरिये भी सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी.
जीएसटी रिटर्न भरने के नये सरलीकृत फार्म से जीएसटीआर-1 भरने की अंतिम बिक्री रिटर्न भरने की मौजूदा आवश्यकता बदल जायेगी. हालांकि योजना के मुताबिक जीएसटीआर- 3बी रिटर्न भरना अभी कुछ और समय तक जारी रहेगा.
अधिकारी ने कहा, ‘‘नई रिटर्न फाइल करने के लिये पायलट योजना को फिलहाल टाल दिया गया है. इसकी नई तिथि पर जल्द फैसला लिया जायेगा. पहले नये सरल फार्म को अधिसूचित किया जायेगा उसके बाद पायलट योजना शुरू की जायेगी. नये फार्म के लिये कंप्यूटर प्रणाली की व्यवस्था की जा रही है.’’
उन्होंने बताया कि छोटे करदाता जिनका पिछले वित्त वर्ष में पांच करोड़ रुपये तक का कारोबार रहा है, वे स्व-घोषणा के आधार पर मासिक कर का भुगतान कर सकते हैं और रिटर्न प्रत्येक तिमाही में भर सकते हैं.