New Car on Diwali: दिवाली पर ऑटो बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिलती है. धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहार पर ऑटो कंपनियां नई कारें लॉन्च करती हैं. साथ ही कई तरह के डिस्काउंट-ऑफर्स भी देती हैं. आमतौर पर खरीदार कार खरीदने में बेस्ट डील ढूंढ़ते हैं लेकिन एक अहम बात मोटर इंश्योरेंस को नजरअंदाज कर देते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट मानते हैं कि कानूनी तौर पर जरूरी होने के अलावा मोटर इंश्योरेंस आपकी कार की सेफ्टी के लिए जरूरी है. मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम पर बचत करने का मतलब कवरेज से समझौता करना नहीं है. नई कार के लिए व्यापक कवरेज के साथ मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने के लिए कुछ बातों पर जरूर गौर करना चाहिए. 

ऑनलाइन पॉलिसी की तुलना करें

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के हेड (मोटर इंश्योरेंस) पारस पसरीचा का कहना है कि शोरूम से बंडल्ड कार इंश्योरेंस डील के साथ बाहर निकलना आसान और आकर्षक लगता है, लेकिन इससे आपको ज्यादा प्रीमियम देना पड़ सकता है. अगर आप ऑनलाइन पॉलिसी की तुलना करते हैं, तो बिना कवरेज से समझौता किए आपको अपने बजट में फिट होने वाले कई विकल्प मिल सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप कई बीमाकर्ताओं की पॉलिसियों को देखकर तुलना कर सकते हैं, जिससे आपको कम प्रीमियम में बेहतर कवरेज मिल सकता है. 

ऐड-ऑन का मूल्यांकन करें

उनका कहना है कि ऐड-ऑन आपकी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के कवरेज को बढ़ाते हैं, लेकिन वे थोड़ी अतिरिक्त लागत पर भी आते हैं. उन्हें चुनने से पहले अपनी जरूरतों का सावधानीपूर्वक आकलन करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि अनावश्यक ऐड-ऑन आपके प्रीमियम को बिना ज्यादा मूल्य जोड़े बढ़ा सकते हैं. हर उपलब्ध विकल्प को चुनने के बजाय, उन पर फोकस करें जो आपके और आपकी कार के लिए जरूरी हैं. जैसेकि, अगर आप चेन्नई या बैंगलोर जैसे भारी बारिश वाले क्षेत्र में रहते हैं, तो इंजन प्रोटेक्शन या कंज्यूमेबल कवरेज जैसे ऐड-ऑन आवश्यक हो सकते हैं, क्योंकि वे पानी से होने वाले नुकसान के मामले में बड़ी मरम्मत लागत से बचने में आपकी मदद कर सकते हैं. 

'पे एज़ यू ड्राइव' इश्योरेंस बेहतर ऑप्शन

कई दफ्तरों में अभी भी वर्क फ्रॉम होम और हाइब्रिड मॉडल जारी हैं. इसलिए, अगर आप उन लोगों में से हैं जो अक्सर कार नहीं चलाते, तो "पे एज़ यू ड्राइव" (PAYD) मॉडल पर विचार करना फायदेमंद हो सकता है. महामारी के दौरान IRDAI ने इसे सैंडबॉक्स योजना के अंतर्गत शुरू किया था, जो आपकी कार के यूजेज बेस्ड इंश्योरेंस स्कीम है. यह मॉडल उन लोगों के लिए आदर्श है जो बहुत कम गाड़ी चलाते हैं.  

 

डिडक्टिबल्स मोटर इंश्योरेसं पॉलिसी का एक अनिवार्य हिस्सा हैं और सीधे आपके प्रीमियम पर असर डालते हैं. आप जितनी ज्यादा वोलेंट्री डिडक्टिबल का विकल्प चुनेंगे, आपका प्रीमियम उतना ही कम होगा. अगर आप एक अच्छे ड्राइवर है और आपके क्लेम करने की संभावना कम है, तो हाई डिडक्टिबल राशि का चयन करके आप ज्यादा सेविंग्स कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि ज्यादातर कारों के लिए 1,000 रुपये का डिडक्टिबल जरूरी है, भले ही आप कितनी भी वोलेंट्री डिडक्टिबल राशि चुनें.

नो-क्लेम बोनस से लाभ उठाएं 

एक्सपर्ट का कहना है कि नो-क्लेम बोनस (एनसीबी) इंश्योरेंस लागत को कम करने के सबसे पॉपुलर तरीकों में से एक है. अगर आप दूसरी कार खरीद रहे हैं, तो आप ज्यादा सेविंग्स सुनिश्चित करते हुए अपनी एनसीबी को पुरानी कार से नई कार में ट्रांसफर कर सकते हैं. साथ ही, हरेक क्लेम फ्री ईयर के लिए, आप एक बोनस जमा करते हैं जिससे प्रीमियम कम हो जाता है. जैसेकि, बीमा कंपनी आमतौर पर पहले क्लेम फ्री ईयर के बाद 20% की छूट देते हैं, जो पांच साल के बाद 50% तक बढ़ सकती है. यह एक बड़ी बचत है, लेकिन मामूली मरम्मत के क्लेम से बचकर और समय पर अपनी पॉलिसी को रिन्यू करके अपने एनसीबी को बनाए रखना जरूरी है.