Post Office की ये स्कीम देगी मोटा ब्याज, 5 साल के लिए ₹10 लाख करें डिपॉजिट…₹4.5 लाख सिर्फ ब्याज से कमा लेंगें
NSC पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम है जिसमें 5 साल के लिए पैसा जमा करके बेहतर ब्याज का फायदा लिया जा सकता है. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर 7.7% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है.
बैंक की तरह Post Office में भी कई तरह की स्कीम्स चलाई जाती हैं. इन्हीं में से एक स्कीम है नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificates-NSC). ये स्कीम उन लोगों के लिए खासतौर पर बनाई गई है, जिन्हें सुरक्षित निवेश के साथ गारंटीड मोटा ब्याज भी चाहिए. NSC एक तरह की डिपॉजिट स्कीम जैसी है जिसमें 5 साल के लिए पैसा जमा करके बेहतर ब्याज का फायदा लिया जा सकता है. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर 7.7% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. जानिए एनएससी के फायदे और 10 लाख की जमा रकम पर ब्याज का कैलकुलेशन.
1000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
NSC में न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. यानी आप इसमें अधिकतम कितनी भी राशि का निवेश कर सकते हैं. कोई भी नागरिक इसमें अकाउंट खुलवा सकता है. ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा है. दो से तीन लोग मिलकर संयुक्त खाता खुलवा सकते हैं. माइनर के नाम से उसके माता-पिता या अभिभावक निवेश कर सकते हैं, वहीं 10 साल तक के बच्चे अपने नाम से एनएससी खरीद सकते हैं. आप एक साथ कई एनएससी अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं.
5 साल बाद मैच्योर होती है स्कीम
NSC का एक फायदा ये भी है कि इसमें आपको बहुत लंबे समय के लिए पैसा जमा नहीं करना पड़ता. महज 5 साल में ये स्कीम मैच्योर हो जाती है. सालाना आधार पर ब्याज की कम्पाउंडिंग होती है और गारंटीड रिटर्न मिलता है. आपके निवेश के समय जो ब्याज दर लागू थी, अंत तक उसी ब्याज दर के हिसाब से 5 साल का ब्याज कैलकुलेट होता है. इस बीच अगर ब्याज दर बदल भी जाए, तो भी इसका असर आपके अकाउंट पर नहीं पड़ता. जमा की गई रकम पर Section 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है यानी हर साल 1.50 लाख रुपए तक की जमा पर टैक्स छूट ले सकते हैं.
पार्शियल विड्रॉल की सुविधा नहीं
अन्य स्कीम्स की तरह इसमें कोई पार्शियल विड्रॉल नहीं हो सकता. मतलब आपको एक साथ पूरा अमाउंट 5 साल बाद ही मिलेगा. वहीं प्रीमैच्योर क्लोजर भी विशेष स्थितियों में ही कराया जा सकता है जैसे-
- एकल खाते या संयुक्त खाते में किसी एक या सभी खाताधारकों की मृत्यु पर
- राजपत्रित अधिकारी होने के नाते गिरवीदार द्वारा जब्ती पर.
- न्यायालय के आदेश पर.
10 लाख जमा करेंगे तो कितना मिलेगा
अगर आप नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के लिए 10 लाख रुपए का निवेश करेंगे तो 7.7 की ब्याज दर के हिसाब से आपको 4,49,034 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर ही मिलेंगे जो करीब-करीब 4.5 लाख हैं. ऐसे में 5 साल बाद आपको कुल राशि 14,49,034 रुपए मिलेगी. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में इसका लाभ ले सकते हैं.