National Pension System Tier 2 Account: अभी से ही अगर आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बेस्ट है. भविष्य में पैसों से जुड़ी कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए सही निवेश चुनना होगा. पेंशन प्लानिंग के लिए आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme). ये एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है, जहां निवेश करने से आपको रिटायरमेंट पर बड़ा फंड एकमुश्त मिलेगा. वहीं खास बात ये भी है कि इसमें आपकी एन्युटी की रकम और उसके आधार पर हर महीने पेंशन दी जाएगी.   

कितने तरह के होते हैं अकाउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

NPS Tier-2 क्या है?

NPS Tier-2 अकाउंट वॉलेंटरी होता है. इस अकाउंट में ग्राहकों को टैक्स छूट का कोई भी फायदा नहीं मिलता है. (Retirement Planning) लेकिन इसमें आप अच्छी खासी सेविंग कर सकेंगे. बता दें NPS Tier-2 एक लिक्विड अकाउंट होता है. इस अकाउंट की मदद से आप इक्विटी, गर्वनमेंट या कॉरपोरेट लेयर निवेश का प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं. कंटीजेंसी फंड बनाने के लिए ये एक अच्‍छा ऑप्शन है.

इसके अलावा NPS Tier- 2 आप कभी भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, साथ ही कभी भी पैसे निकाल सकते हैं. (Savings option) इतना ही नहीं अगल आप जिस दिन इसमें पैसा जमा कर रहे हैं, उसी दिन जमा किया हुआ पैसा निकाल भी सकते हैं. टियर 1 की तरह इसमें न्यूनतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है.

  • नेशनल पेंशन स्कीम में दो तरह के अकाउंट होते हैं.
  • इसमें टियर 1, टियर 2 शामिल है.
  • Tier-1 एक प्राइमरी अकाउंट है, जिसमें पेंशन और टैक्स बेनिफिट दिए जाते हैं.
  • Tier-2 एक वॉलेंटरी अकाउंट है, जिसे इन्वेस्टमेंट अकाउंट भी कहा जाता है. 
  • टियर 1 में हर साल नियमित राशि जमा करनी होती है, जिसमें आपकी इन्वेस्टमेंट टैक्स छूट के दायरे में आती है