Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का मन बना चुके हैं, तो ऐसे चुनें अपने लिए Best SIP
SIP का बड़ा फायदा है कि आप इसे मात्र 100 रुपए महीने से भी शुरू कर सकते हैं. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि SIP जितना लंबे समय के लिए होगी, इसमें कम्पाउंडिंग का फायदा उतना ज्यादा होता है.
कहा जाता है कि बूंद-बूंद से सागर बनता है, यही बात पूंजी बनाने को लेकर भी लागू होती है. यानी छोटे-छोटे निवेश करके भी आप अपने लिए आसानी से पूंजी बना सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको ये पता करना होगा कि किस जगह निवेश करने पर आपको ज्यादा बेहतर रिटर्न प्राप्त होगा. इस मामले में SIP आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है क्योंकि SIP में कम्पाउंडिंग का फायदा जबरदस्त मिलता है.
SIP का बड़ा फायदा है कि आप इसे मात्र 100 रुपए महीने से भी शुरू कर सकते हैं. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि SIP जितना लंबे समय के लिए होगी, इसमें कम्पाउंडिंग का फायदा उतना ज्यादा होता है. कम्पाउंडिंग के तहत आपको केवल निवेश की गई रकम पर रिटर्न नहीं मिलता,बल्कि आपको पहले के मिले रिटर्न पर भी रिटर्न मिलता है. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि बेस्ट SIP का चुनाव कैसे किया जाए? आइए आपको बताते हैं इस बारे में.
लक्ष्य की पहचान करें
आपके लिए कौन सी SIP बेस्ट रहेगी, इसके लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले ये समझें कि आपका लक्ष्य क्या है. यानी आप SIP छुट्टी, घर के डाउन पेमेंट, या सेवानिवृत्ति के लिए बचत करने के लिए, किस कारण से शुरू करना चाहते हैं. जो भी आपका लक्ष्य है, उस लक्ष्य को पूरा करने के हिसाब से आपको SIP में पैसा लगाना होगा, ताकि आप उसके हिसाब से बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकें.
किस तरह के फंड में पैसा लगाना चाहते हैं
एसआईपी म्यूचुअल फंड कई तरह के हो सकते हैं जैसे- इक्विटी फंड, डेट फंड, मल्टी-कैप फंड और लिक्विड फंड आदि. आपको ये निर्णय लेना होगा कि किस तरह के म्यूचुअल फंड पर निवेश किया जाए. उदाहरण के लिए, अगर आप घूमने के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं और शॉर्ट टर्म SIP शुरू कर रहे हैं, तो आप तो आप लिक्विड फंड या डेट फंड में निवेश कर सकते हैं. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए आपको इक्विटी म्यूचुअल फंड बेहतर माना जाता है.
तुलना करें
म्यूचुअल फंड में निवेश करने का मन बना चुके हैं तो सबसे पहले बेस्ट म्यूचुअल फंड की दावेदारी करने वाले शीर्ष दावेदारों की लिस्ट बनाएं. उनकी तुलना करें और देखें की आपकी जरूरतों को काैन पूरा कर रहा है. उनकी हिस्ट्री, एक्सपेंस रेश्यो, फंड मैनेजर हिस्ट्री आदि की तुलना करें. इससे आपको अपनी जरूरत के हिसाब से बेस्ट SIP का चुनाव करने में काफी मदद मिलेगी.
फाइनेंशियल एक्सपर्ट से परामर्श लें
अगर इतना सब करने के बाद भी आप कोई डिसीजन नहीं ले पा रहे हैं, तो आप अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से बात करें. वो तमाम म्यूचुअल फंड्स की आपस में तुलना करके आपको आपके हिसाब से बेस्ट SIP चुनने में काफी मदद कर सकते हैं. इससे आपको संतुष्टि भी रहेगी कि आपने सही निर्णय लिया है.
नोट- ये आर्टिकल आईसीआईसीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के हिसाब से लिखा गया है.