Top 5 Mid Cap Funds: ₹1 लाख के 3 साल में बन गए ₹2 लाख से ज्यादा; मिडकैप में जमकर पैसा लगा रहे हैं निवेशक
Top Performing 5 Mid Cap funds: AMFI के डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2022 में मिड कैप फंड्स में 1,962.26 करोड़ रुपये का निवेश आया. अगर मिड कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है.
Top Performing 5 Mid Cap funds: म्यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्कीम्स हैं. इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड स्कीम्स शामिल हैं. अलग-अलग कैटेगरी की स्कीम्स का रिस्क-रिटर्न भी अलग-अलग है. इनमें एक कैटेगरी मिड कैप म्यूचुल फंड स्कीम्स की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है. AMFI के डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2022 में मिड कैप फंड्स में 1,962.26 करोड़ रुपये का निवेश आया. अगर मिड कैप फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्छा वेल्थ क्रिएशन हुआ है. इनमें से कुछ स्कीम में पैसा दोगुने से ज्यादा हुआ है.
Mid Cap Funds क्या हैं?
मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. मिडकैप फंड मिड साइज की कंपनियों में पैसा लगाते हैं. ये मिड साइज के कॉरपोरेट हैं जो लार्ज और स्मॉल कैप शेयरों के बीच आते हैं. बुल मार्केट के दौरान लार्ज कैप म्यूचुअल फंड मिड और स्मॉल कैप फंड दोनों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस स्कीम में 65-70% निवेश मिडकैप (mid cap fund) कंपनियों में होता है. बाकी निवेश डेट, सिक्योरिटी बॉन्ड, लार्जकैप में किया जाता है. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा ऑप्शन है.
टॉप 5 Mid Cap Funds रिटर्न
Quant Mid Cap Fund
क्वांट मिड कैप फंड ने बीते 3 साल में 38.09% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 3 साल में 2.62 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 6.13 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
PGIM India Midcap Opportunities Fund
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्च्युनिटीज फंड ने बीते 3 साल में 35.33% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 2.48 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.51 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
SBI Magnum Midcap Fund
SBI मैग्नम मिडकैप फंड ने बीते 3 साल में 26.76% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 2.03 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.27 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Edelweiss Mid Cap Fund
एडलवाइज मिड कैप फंड ने बीते 3 साल में 25.74% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.98 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.16 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Mirae Asset Midcap Fund
मिराए एसेट मिडकैप फंड ने बीते 3 साल में 25.45% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.97 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.25 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
(नोट: फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल वैल्यू रिसर्च से ली गई है. रिटर्न 12 जनवरी 2023 तक है.)
मिड कैप, स्माल कैप पर बढ़ा भरोसा?
मोतीलाल ओसवाल एएमसी के CBO अखिल चतुर्वेदी का कहना है, पिछले महीने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की तरह मिड कैप फंड्स में जबरदस्त इनफ्लो देखने को मिला है. हाल में गिरावट के बाद वैल्युएशन के लिहाज से मिड एंड स्माल कैप कैटगरी ज्यादा आकर्षक हुई है. SIP ने एक बार नया माइलस्टोन बनाया है. 13 हजार करोड़ से ज्यादा इनफ्लो लगातार तीसरे महीने बना रहा.
मनीफ्रंट के को-फाउंडर एंड सीईओ मोहित गांग का कहना है कि बेहतर प्रदर्शन वाले मिड कैप और स्माल कैप को घरेलू इनफ्लो का अच्छा सपोर्ट मिला. यानी, रिटेल निवेशकों ने इन स्टॉक्स में जमकर पैसा लगाया. इस तरह, यह कीमतों को स्थिर रखने और स्थिर कीमतों पर ज्यादा इनफ्लो आकर्षित करने का एक अच्छा सायकिल है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें