Top Mutual Funds for 3 Years: म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों में रुझान लगातार बढ़ रहा है. SIP हर महीने नया रिकॉर्ड बना रहा है. बाजार इस समय ऑल टाइम हाई के करीब है. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की मदद से इक्विटी फंड्स में निवेश करें. फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह है कि निवेश का नजरिया लंबा होना चाहिए, क्योंकि शॉर्ट टर्म में आपको यह नुकसान भी करा सकता है. निफ्टी 50 में इस साल जनवरी से मार्च के बीच करीब 5.8 फीसदी का करेक्शन आया. अप्रैल से अब तक उसमें करीब 6.7 फीसदी की तेजी आई है. नेट आधार पर इस साल अब तक निफ्टी ने करीब 1 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इस वोलाटिलिटी से बचने के लिए लॉन्ग टर्म के लिए SIP करना जरूरी है.

TOP MUTUAL FUND RECOMMENDATIONS

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इक्विटी कैटिगरी के निवेशकों के लिए TOP MUTUAL FUND RECOMMENDATIONS दिया है. इन फंड्स के नाम हैं.

1>>Kotak Emerging Equity Fund

2>>ICICI Prudential Equity and Debt Fund 

3>>HDFC Small Cap Fund

4>>Mirae Asset Large Cap Fund

HDFC Small Cap Fund

ऊपर के दिए गए फंड्स में तीन साल की अवधि में HDFC Small Cap Fund ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. 1 जून के आधार पर इसका NAV करीब 90 रुपए का है. फंड का साइज 15857 करोड़ रुपए का है. तीन साल की अवधि में इस फंड ने सालाना आधार पर 45.74 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. नेट आधार पर 210 फीसदी का रिटर्न दिया है. SIP निवेशकों को इसने तीन साल में सालाना आधार पर 30.54 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. नेट रिटर्न करीब 55 फीसदी का है.

(Note- 1 जून तक के प्रदर्शन पर आधारित, सोर्स AMFI)

तीन साल में पैसा ट्रिपल

अगर इस फंड में किसी निवेशक ने 10000 रुपए की SIP तीन साल पहले शुरू की होती तो आज उसकी वैल्यु 5.6 लाख रुपए के करीब होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती. अगर यही 3.6 लाख रुपए तीन साल पहले एकमुश्त जमा किया गया होता तो आज उसकी वैल्यु 11.15 लाख रुपए से ज्यादा होती. मतलब एकमुश्त निवेशकों को इसने तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)