Equity Mutual Funds का कमाल: ₹1 लाख का निवेश 3 लाख में बन गया ₹4.80 लाख , देखें टॉप 3 स्कीम्स का SIP रिटर्न
Top 3 Equity funds: जोखिम के बावजूद इक्विटी फंड्स ने लंबी अवधि में निवेशकों को अच्छा खासा निटर्न दिया है. इक्विटी कैटेगरी की टॉप परफॉर्मिंग स्कीम्स का बीते 3 साल का प्रदर्शन देखें, तो इनमें निवेशकों को वेल्थ 4-5 गुना तक बनी है.
Top 3 Equity funds: बाजार में भले ही उठापटक हो, लेकिन म्यूचुअल फंड्स में निवेशक अपना भरोसा बनाए हुए हैं. 2023 के पहले दो महीने में भी इक्विटी फंड्स में ताबड़तोड़ इनफ्लो बना रहा. म्यूचुअल फंड्स के जरिए निवेश में फ्लैक्सिबिलिटी, डायवर्सिफिकेशन और पसंद के एसेट क्लास में निवेश का ऑप्शन मिलता है. निवेशक रिस्क प्रोफाइल और फाइनेंशियल गोल को देखते हुए म्यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में पैसे लगाने का ऑप्शन चुन सकते हैं. जोखिम के बावजूद इक्विटी फंड्स ने लंबी अवधि में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है. इक्विटी कैटेगरी की टॉप परफॉर्मिंग स्कीम्स का बीते 3 साल का प्रदर्शन देखें, तो इनमें निवेशकों की वेल्थ 4-5 गुना तक बनी है. आइए जानते हैं इन टॉप 3 स्कीम्स के बारे में....
Top 3 Equity Schemes
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्माल कैप फंड ने बीते 3 साल में औसत 69.41 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 4.86 लाख रुपये हो गई है. वहीं, इस स्कीम का SIP रिटर्न 38.5 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 3 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 6.18 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
ICICI Prudential Commodities Fund
ICICI प्रुडेंशियल कमोडिटीज फंड ने बीते 3 साल में औसत 62.13 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 4.26 लाख रुपये हो गई है. वहीं, इस स्कीम का SIP रिटर्न 33.03 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 3 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 5.75 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
Quant Infrastructure Fund
क्वांट इंफ्रा कैप फंड ने बीते 3 साल में औसत 59.04 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 4.02 लाख रुपये हो गई है. वहीं, इस स्कीम का SIP रिटर्न 34.34 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 3 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 5.85 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च, एनएवी- 6 अप्रैल 2023 तक)
Equity Funds में जमकर आ रहा निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डेटा के मुताबिक, फरवरी 2023 में इक्विटी फंड्स में इनफ्लो 25 फीसदी (MoM) उछलकर 15686 करोड़ रुपये रहा. यह मई 2022 के बाद का टॉप लेवल है. बीते 24 महीने से इक्विटी फंड्स में लगातार नेट आधार पर इन्फ्लो हुआ. वहीं, फरवरी में SIP निवेश का आंकड़ा 13686 करोड़ रहा.
जनवरी में यह 13856 करोड़, दिसंबर 2022 में 13573 करोड़, नवंबर 2022 में 13306 करोड़ और अक्टूबर 2022 में 13041 करोड़ रुपये रहा. इस तरह लगातार पांचवे महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. SIP एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जिसमें हर महीने छोटी-छोटी बचत को निवेश किया जा सकता है. आज के समय में डेली SIP की भी सुविधा है. यानी, आप हर दिन निवेश कर सकते हैं. मिनिमम 100 की SIP से भी निवेश शुरू किया जा सकता है.
(डिस्कलेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें