SIP के लिए Top-7 Large and Midcap Funds, 5 साल में 10K से तैयार हुआ करीब 11 लाख; कैलकुलेशन से समझें
Large and Midcap Funds में लगातार अच्छा निवेश आ रहा है. शेयरखान ने SIP निवेशकों के लिए इस कैटिगरी से 7 स्कीम्स को चुना है. 5 सालों में इन फंड्स में 10K की SIP से करीब 11 लाख रुपए तक का फंड तैयार किया है.
Top Large and Midcap Funds for SIP: शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर है. ग्लोबल इकोनॉमी और जियो पॉलिटिकल सिचुएशन ठीक नहीं है. ऐसे में म्यूचुअल फंड में भर-भर कर निवेश किया जा रहा है. निवेशक SIP पर फोकस कर रहे हैं. सितंबर महीने में इक्विटी फंड्स में कुल 14091 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. इसमें लार्ज एंड मिडकैप फंड्स (Large and Midcap Funds) में करीब 1335 करोड़ रुपए आए. यह म्यूचुअल फंड की ऐसी कैटिगरी है जिसमें लार्जकैप पोर्टफोलियो को सुरक्षा देते हैं और मिडकैप पर रिटर्न ज्यादा मिलता है.
Top Large and Midcap Funds
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अक्टूबर महीने में SIP निवेशकों के लिए लार्ज एंड मिडकैप कैटिगरी से कुल 7 फंड्स को चुना है. आइए जानते हैं कि बीते पांच सालों में एसआईपी निवेशकों को इन फंड्स ने कितना रिटर्न दिया है. इसमें देखेंगे कि अगर 5 साल पहले 10000 रुपए की SIP शुरू की गई होती तो आज इन फंड्स की वैल्यु कितनी होती.
(Note- NAV और फंड साइज 17 अक्टूबर आधारित है. सोर्स- AMFI)
1>>HDFC Large and Midcap Fund
2>>Bandhan Core Equity Fund -
3>>SBI Large and Midcap Fund
4>>Kotak Equity Opportunities Fund
5>>Tata Large and Midcap Funds
6>>Edelweiss Large and Midcap Funds
7>>Mirae Asset Emerging Bluechip Fund
HDFC Large and Midcap Fund
इस फंड का NAV 245.5 रुपए है. फंड साइट 11810 करोड़ रुपए है. पांच साल पहले शुरू की गई 10000 रुपए की SIP ने 10.6 लाख का फंड तैयार किया है. औसत सालाना रिटर्न (CAGR)23.16 फीसदी है. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है.
Bandhan Core Equity Fund
इस फंड का NAV 90 रुपए है. फंड साइट 2945 करोड़ रुपए है. पांच साल पहले शुरू की गई 10000 रुपए की SIP ने 10.04 लाख का फंड तैयार किया है. औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 20.71 फीसदी है. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है.
SBI Large and Midcap Fund
इस फंड का NAV 453.5 रुपए है. फंड साइज 15705 करोड़ रुपए है. पांच साल पहले शुरू की गई 10000 रुपए की SIP ने 9.88 लाख का फंड तैयार किया है. औसत सालाना रिटर्न (CAGR)20.07 फीसदी है. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है.
Kotak Equity Opportunities Fund
इस फंड का NAV 248.5 रुपए है. फंड साइज 15500 करोड़ रुपए है. पांच साल पहले शुरू की गई 10000 रुपए की SIP ने 9.92 लाख का फंड तैयार किया है. औसत सालाना रिटर्न (CAGR)20.2 फीसदी है. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है.
Tata Large and Midcap Funds
इस फंड का NAV 411.5 रुपए है. फंड साइज 5331 करोड़ रुपए है. पांच साल पहले शुरू की गई 10000 रुपए की SIP ने 9.68 लाख का फंड तैयार किया है. औसत सालाना रिटर्न (CAGR)19.22 फीसदी है. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है.
Edelweiss Large and Midcap Funds
इस फंड का NAV 62.8 रुपए है. फंड साइज 2246 करोड़ रुपए है. पांच साल पहले शुरू की गई 10000 रुपए की SIP ने 9.61 लाख का फंड तैयार किया है. औसत सालाना रिटर्न (CAGR)18.92 फीसदी है. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है.
Mirae Asset Emerging Bluechip Fund
इस फंड का NAV 113.91 रुपए है. फंड साइज 29024 करोड़ रुपए है. पांच साल पहले शुरू की गई 10000 रुपए की SIP ने 9.84 लाख का फंड तैयार किया है. औसत सालाना रिटर्न (CAGR)19.89 फीसदी है. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें