Top 5 Sectoral Funds: बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में लगातार पैसा आ रहा है. अक्‍टूबर 2022 के दौरान इक्विटी फंड्स में 9093 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. म्‍यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्‍कीम्‍स हैं. इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड स्‍कीम्‍स शामिल हैं. अलग-अलग कैटेगरी की स्‍कीम्‍स का रिटर्न भी अलग-अलग रहा है. इनमें इक्विटी सेगमेंट में एक कैटेगरी सेक्‍टोरल म्‍यूचुल फंड्स की है. इस स्‍कीम्‍स में निवेशकों को अच्‍छा-खासा रिटर्न मिला है. अगर सेक्‍टोरल फंड्स में टॉप 5 स्कीम्‍स को देखा जाए, तो इनमें काफी अच्‍छा वेल्‍थ क्रिएशन हुआ है. इनमें 5 साल में फंड ने तीन गुना या इससे ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

Top 5 Sectoral Mutual Funds का रिटर्न 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Digital India Fund

टाटा डिजिटल इंडिया कैप फंड ने बीते 5 साल में हर साल औसतन 27 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 3.30 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 150 रुपये है. 

ICICI Prudential Technology Fund 

ICICI प्रुडेंशियल टेक्‍नोलॉजी कैप फंड ने बीते 5 साल में हर साल औसतन 26.67 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 3.26 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.

SBI Technology Opportunities Fund 

SBI टेक्‍नेलॉजी अपॉर्च्‍युनिटीज फंड ने बीते 5 साल में हर साल औसतन 25.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 3.11 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.

Aditya Birla Sun Life Digital India Fund 

आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया कैप फंड ने बीते 5 साल में हर साल औसतन 25.21 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 3.07 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 1,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.

Quant Infrastructure Fund 

क्‍वांट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कैप फंड ने बीते 5 साल में हर साल औसतन 21.99 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 2.70 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.   

(सोर्स: वैल्‍यू रिसर्च, NAV: 23 नवंबर 2022)

क्‍या होते हैं सेक्‍टोरल फंड्स

सेक्‍टोरल म्‍यूचुअल फंड्स ऐसी इक्विटी स्‍कीम्‍स हैं, जो इकोनॉमी के किसी खास सेक्‍टर जैसेकि बैंकिंग, हेल्‍थकेयर टेलीकॉम, एफएमसीजी, फार्मास्युटिकल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) और इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि में निवेश करती हैं. इन स्‍कीम्‍स में रिस्‍क ज्‍यादा होता है. इसलिए सेक्‍टोरल म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्‍शन है, जिनमें हाई रिस्‍क उठाने की क्षमता है. एक्‍सपर्ट मानते हैं कि निवेशक सेक्‍टोरल फंड्स में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं, उन्‍हें कम से कम 5 साल या इससे ज्‍यादा समय का निवेश टारगेट लेकर चलना चाहिए. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्‍वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

Zee Business लाइव टीवी