Mutual Funds: 2022 में बंपर रिटर्न देने वाली टॉप 5 स्कीम्स, समझें ₹1 लाख निवेश पर कितना हुआ फायदा
Top 5 Funds in 2022: साल 2022 में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में पूरे साल इनफ्लो देखने को मिला. SIP का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला.
Top 5 Funds in 2022: साल 2022 में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में पूरे साल इनफ्लो देखने को मिला. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का क्रेज निवेशकों के सिर चढ़कर बोला. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, SIP के जरिए नवंबर में रिकॉर्ड 13,306 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. जिस तरह रिटेल निवेशकों का रुझान म्यूचुअल फंड्स में बना हुआ है, उसे देखकर लगत है कि 2023 में भी इनफ्लो बना रह सकता है. साल 2022 की बात करें, तो इक्विटी फंड्स में कई स्कीम्स ने दमदार रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं टॉप 5 म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स के बारे में जिनका रिटर्न सबसे ज्यादा रहा है.
टॉप 5 स्कीम्स का रिटर्न
Nippon India ETF Nifty PSU Bank BeES
इस फंड ने बीते 1 साल में 67.89% रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 1 साल में 1.68 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 1.77 लाख रुपये है. इस स्कीम में 10,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है.
Kotak Nifty PSU Bank ETF
इस फंड ने बीते 1 साल में 67.82% रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 1 साल में 1.67 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 1.77 लाख रुपये है. इस स्कीम में 10,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है.
ICICI Prudential Infrastructure Fund
इस फंड ने बीते 1 साल में 31.18% रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 1 साल में 1.31 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 1.41 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं.
ICICI Prudential BHARAT 22 FOF
इस फंड ने बीते 1 साल में 29.68% रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 1 साल में 1.30 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 1.38 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं.
BHARAT 22 ETF
इस फंड ने बीते 1 साल में 29.29% रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 1 साल में 1.29 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 1.38 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है.
(नोट: फंड के परफॉर्मेंस डीटेल वैल्यू रिसर्च से ली गई है. NAV 22 दिसंबर 2022 तक)
डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें