Top-3 Small Cap Funds: स्‍मॉल कैप फंड्स में निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं. जुलाई में इस कैटेगरी में 4,171 करोड़ रुपये का निवेश आया. यह लगातार चौथा महीना रहा, जब निवेशकों ने इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्‍यादा इनफ्लो स्‍मॉल कैप में किया है. AMFI के मुताबिक, इक्विटी कैटिगरी (Equity Mutual Funds) में पिछले 7626 करोड़ रुपये का निवेश आया. स्‍मॉल कैप फंड्स की परफॉर्मेंस देखें, तो इनमें बीते 10 साल में तगड़ा रिटर्न मिला है. टॉप- 3 स्‍कीम्‍स का 10 साल का SIP रिटर्न औसतन 23-25 फीसदी तक सालाना रहा है. 

Small Cap Funds: क्‍यों आ रहा तगड़ा निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BPN फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम कहते हैं, निवेशकों को स्‍मॉल कैप में काफी ज्‍यादा ऑप्‍शन मिलता है. इंडिया की ग्रोथ स्‍टोरी को देखकर निवेशक अपना निवेश ज्‍यादा जोखिम वाले ऑप्‍शन में शिफ्ट करने के लिए तैयार हैं. वे लंबी अवधि के नजरिए से निवेश कर रहे हैं, क्‍योंकि इकोनॉमी में ग्रोथ उनको दिखाई दे रही है. 

निगम का कहना है, स्‍मॉल कैप आकर्षक वैल्‍युएशन पर मिल रहे हैं. कई ऐसी स्‍मॉल कैप कंपनियां हैं, जो मिड कैप बनने के लिए तैयार हैं. वहीं, इकोनॉमिक रिकवरी के दौरान स्‍मॉल कैप्‍स आगे मिड कैप्‍स और लार्ज कैप्स को आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. सबसे खास बात यह कि स्‍मॉल कैप्‍स में लार्ज कैप्‍स के मुकाबले निवेश के लिए काफी ज्‍यादा रेंज उपलब्‍ध है.

Top-3 Small Cap Funds: ₹10K की SIP से ₹47 लाख तक फंड 

Nippon India Small Cap Fund

निप्‍पॉन इंडिया स्‍माल फंड का SIP रिटर्न बीते 10 साल में औसतन 25.86 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 10 साल में बढ़कर 47.23 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है. 

SBI Small Cap Fund

SBI स्‍मॉल फंड का SIP रिटर्न बीते 10 साल में औसतन 24.01 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 10 साल में बढ़कर 42.73 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है. 

Quant Small Cap Fund

क्‍वांट स्‍माल फंड का SIP रिटर्न बीते 10 साल में औसतन 23.55 फीसदी सालाना रहा है. इस स्‍कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 10 साल में बढ़कर 41.68 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है. 

(सोर्स: एम्‍फी, एनएवी 10 अगस्‍त 2023) 

Small Cap Funds: पैसा झोंक रहे हैं निवेशक 

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2023 में Small Cap Funds में 4,171.44 करोड़ रुपये का आया. जून में 5,471.75 करोड़, मई में 3,282.50 करोड़ और अप्रैल में 1,790.98 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ है. इक्विटी कैटेगरी में बीते चार महीने से स्‍मॉल कैप फंड्स में रिकॉर्ड निवेश आया है. 

आकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने मिडकैप फंड्स में 1,623.33 करोड़ और लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1,326.77 करोड़ निवेशकों ने लगाए. वहीं, सेक्टोरल फंड्स में 1,429.33 2 करोड़ का निवेश आया. मल्टी कैप फंड्स में भी 2500 करोड़ का इनफ्लो हुआ.

Small Cap Funds: क्‍या होते हैं?

स्मॉल कैप फंड का निवेश स्मॉल कैप कंपनियों में होता है. स्मॉल कैप कंपनियों का मार्केट कैप कम होता है. कंपनियों का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये से कम होता है. आमतौर पर स्मॉल कैप फंड्स में मार्केट कैप में 251वी रैंक से शुरू होने वाली कंपनियों में निवेश होता है. कंपनियों के कारोबार में तेज वृद्धि की उम्मीद रहती है. फंड हाउस निवेश के लिए कंपनी की पहचान उसके ग्रोथ आकलन के आधार पर करते हैं. 

 (डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें