Top 3 PSU Mutual Funds: 3 साल में निवेश हुआ डबल, ₹1 लाख से ₹2.40 लाख तक बना फंड, जानिए डीटेल
Top 3 PSU Mutual Funds: जोखिम के बावजूद इक्विटी फंड्स में कई कैटेगरी है जिनमें लंबी अवधि में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. इनमें एक कैटेगरी Thematic PSU Funds है. इस स्कीम्स का बीते 3 साल का प्रदर्शन देखें, तो इनमें निवेशकों को वेल्थ डबल से ज्यादा हुई है.
Top 3 PSU Mutual Funds: महंगाई की चिंता, बढ़ती ब्याज दरें, यूएस-यूरोप में बैंकिंग संकट समेत तमाम वजहों शेयर बाजार मेंउथल-पुथल है. इस उठापटक के बावजूद म्यूचुअल फंड्स में निवेशक अपना भरोसा बनाए हुए हैं. खासकर इक्विटी फंड्स की बात करें, तो 2023 के पहले दो महीने में भी लगातार इनफ्लो हुआ है. म्यूचुअल फंड्स के जरिए निवेश में फ्लैक्सिबिलिटी, डायवर्सिफिकेशन और अपनी पसंद के एसेट क्लास में निवेश का ऑप्शन मिलता है. निवेशक रिस्क प्रोफाइल और फाइनेंशियल गोल को देखते हुए म्यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में पैसे लगाने का ऑप्शन चुन सकते हैं. जोखिम के बावजूद इक्विटी फंड्स में कई कैटेगरी है जिनमें लंबी अवधि में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है. इनमें एक कैटेगरी Thematic PSU है. इस इक्विटी कैटेगरी की टॉप परफॉर्मिंग स्कीम्स का बीते 3 साल का प्रदर्शन देखें, तो इनमें निवेशकों को वेल्थ डबल से ज्यादा हुई है. जानते हैं इन टॉप 3 स्कीम्स के बारे में....
Top 3 PSU Mutual Funds
CPSE ETF
CPSE ETF ने बीते 3 साल में औसत 34.14 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 2.41 लाख रुपये हो गई है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. स्कीम को टोटल एसेट् 20,151 करोड़ रुपये है.
Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund
ABSL PSU इक्विटी फंड ने बीते 3 साल में औसत 31.98 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 2.30 लाख रुपये हो गई है. वहीं, इस स्कीम का SIP रिटर्न 25.81 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 3 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 5.22 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
SBI PSU Fund
SBI PSU फंड ने बीते 3 साल में औसत 25.53 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 3 साल पहले 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू 1.98 लाख रुपये हो गई है. वहीं, इस स्कीम का SIP रिटर्न 21.5 फीसदी सालाना रहा है. इसमें 3 साल पहले 10,000 रुपये की मंथली SIP शुरू की, तो आज उसका कॉपर्स करीब 4.92 लाख रुपये है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
क्या हैं थिमैटिक PSU म्यूचुअल फंड
थिमैटिक फंड्स ऐसे इक्विटी म्यूचुअल फंड्स होते हैं, जो थीम आधारित शेयरों में निवेश करते हैं. इन फंड्स का सेक्टोरल फंड्स के मुकाबले ज्यादा व्यापक होते हैं, क्योंकि एक आडिया पर सेक्टर और कंपनियों को चुनते हैं. जैसेकि इंफ्रास्ट्रक्चर थीम फंड सीमेंट, पावर, स्टील और अन्य सेक्टर्स में निवेश करेगा. इसी तरह, PSU फंड्स शेयर बाजार में लिस्टेड पब्लिक सेक्ट यूनिट्स के स्टॉक्स में निवेश करता है. PSU इक्विटी म्यूचुअल फंड्स एक ओपन एंडेड इक्विटी फंड् हैं और ये सरकारी कंपनियों में निवेश करते हैं.
Equity Funds में लगातार इनफ्लो
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डेटा के मुताबिक, फरवरी 2023 में इक्विटी फंड्स में इनफ्लो 25 फीसदी (MoM) उछलकर 15686 करोड़ रुपये रहा. यह मई 2022 के बाद का टॉप लेवल है. बीते 24 महीने से इक्विटी फंड्स में लगातार नेट आधार पर इन्फ्लो हुआ. वहीं, फरवरी में SIP निवेश का आंकड़ा 13686 करोड़ रहा. जनवरी में यह 13856 करोड़, दिसंबर 2022 में 13573 करोड़, नवंबर 2022 में 13306 करोड़ और अक्टूबर 2022 में 13041 करोड़ रुपये रहा.
इस तरह लगातार पांचवे महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. SIP एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जिसमें हर महीने छोटी-छोटी बचत को निवेश किया जा सकता है. आज के समय में डेली SIP की भी सुविधा है. यानी, आप हर दिन निवेश कर सकते हैं. मिनिमम 100 की SIP से भी निवेश शुरू किया जा सकता है.
(डिस्कलेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें