फाइनेंशियल प्लानर्स की यह सलाह होती है कि अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं और हर महीने SIP के माध्यम से बड़े लक्ष्य के लिए निवेश कर रहे हैं तो हर साल इनकम बढ़ने पर एसआईपी को स्टेप-अप ( STEP-Up SIP) करना चाहिए. हर साल आपकी कमाई बढ़ती है. नौकरी करने वाले लोगों को हर साल इंक्रीमेंट मिलता है या फिर नौकरी बदलने पर भी सैलरी बढ़ती है. इनकम बढ़ने पर निवेश भी बढ़ाना जरूरी है. इस छोटे से टिप्स को फॉलो करने का फायदा बहुत बड़ा होता है.

10 हजार की SIP, 12% का रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए इसे एक कैलकुलेशन से समझते हैं. मान लीजिए कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपए की SIP लॉन्ग टर्म के लिए किसी बड़े लक्ष्य के लिए शुरू करता है. वह जिस म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Funds) में निवेश कर रहा है, उसका औसत रिटर्न 12% मान लेते हैं. SIP Calculator के मुताबिक,

Fixed SIP पर किस तरह मिलता है रिटर्न

1>>10 साल में निवेश की कुल राशि 12 लाख रुपए और रिटर्न 23.23 लाख रुपए.

2>>15 साल में निवेश की कुल राशि 18 लाख रुपए और रिटर्न 50.45 लाख रुपए.

3>>20 साल में निवेश की कुल राशि 24 लाख रुपए रुपए और रिटर्न 1 करोड़ रुपए.

3>>25 साल में निवेश की कुल राशि  30 लाख रुपए और रिटर्न 1.9 करोड़ रुपए मिलता है.

मान लीजिए कि उस निवेशक ने अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह मानी और हर साल SIP को 10 फीसदी से स्टेप-अप करने का फैसला किया. आइए अब जानते हैं कि उसका रिटर्न आने  वाले समय में किस तरह होगा. वह हर महीने 10000 रुपए निवेश करता है. हर साल उसे 10% से स्टेप-अप कर रहा है. Step Up SIP Calculator के मुताबिक,

Step-Up SIP पर किस तरह मिलता है रिटर्न

1>>10 साल में निवेश की कुल राशि 19.12 लाख रुपए और रिटर्न 31.85 लाख रुपए.

2>>15 साल में निवेश की कुल राशि 38.12 लाख रुपए और रिटर्न 81.78 लाख रुपए.

3>>20 साल में निवेश की कुल राशि 68.73 लाख रुपए और रिटर्न 1.87 करोड़ रुपए.

3>>25 साल में निवेश की कुल राशि  1.18 करोड़ और रिटर्न 4.2 करोड़ रुपए मिलता है.

करीब दो गुना बढ़ जाता है रिटर्न

जाहिर है कि हर साल 10% का स्टेप-अप करने के कारण आपका रिटर्न करीब दो गुना बढ़ जाता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि SIP को स्टेप-अप करना एक तरीरे से नए एसआईपी शुरू करने जैसा ही है. आजकल सभी फंड हाउस एसआईपी को बढ़ाने की सुविधा देते हैं. निवेशकों के पास इसको लेकर सुविधा होती है. लॉन्ग टर्म के निवेशकों को निवेश के समय दो बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए. पहली महंगाई और दूसरी रुपए की वैल्यु में गिरावट. अगर इन दो फैक्टर्स को ध्यान में नहीं रखा तो आपका फंड आपकी जरूरत पूरा नहीं कर पाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें