Small Cap Funds पर निवेशकों का भरोसा बरकरार, टॉप 3 फंड्स से तगड़ी कमाई; ₹10K की SIP से 3 साल में लखपति
Top 3 Small Cap Funds: अप्रैल में इक्विटी फंड्स में निवेश में भारी गिरावट के बावजूद स्माल कैप फंड्स (Small Cap Funds) में ताबड़तोड़ निवेश देखा गया. पिछले महीने स्माल कैप फंड्स में 2000 करोड़ से ज्यादा का इनफ्लो बना रहा.
Top 3 Small Cap Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में अप्रैल 2023 में जबरदस्त आउटफ्लो देखने को मिला. AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने इक्विटी फंड्स इन्फ्लो में 70 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. इक्विटी फंड्स में अप्रैल में कुल 6480 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया. वहीं, मार्च में इक्विटी फंड्स में 20534 करोड़ रुपये का निवेश आया था. इक्विटी फंड्स में निवेश में भारी गिरावट के बावजूद स्माल कैप फंड्स (Small Cap Funds) में ताबड़तोड़ निवेश देखा गया. पिछले महीने स्माल कैप फंड्स में 2000 करोड़ से ज्यादा का इनफ्लो बना रहा. स्माल कैप फंड्स की परफॉर्मेंस देखें तो इनमें बीते 3 साल में तगड़ा रिटर्न मिला है. टॉप 3 स्कीम्स का SIP रिटर्न 37 फीसदी तक CAGR रहा है.
Top 3 Small Cap Funds: ₹10K की SIP से ₹6 लाख तक फंड
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्माल फंड का SIP रिटर्न बीते 3 साल में औसतन 37.74 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 6.11 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्माल फंड का SIP रिटर्न बीते 3 साल में औसतन 31.69 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 5.65 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
Tata Small Cap Fund
टाटा स्माल फंड का SIP रिटर्न बीते 3 साल में औसतन 30.89 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 3 साल में बढ़कर 5.59 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
Small Cap Funds: 2,182 करोड़ का निवेश आया
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश में भारी कमी के बावजूद स्माल कैप फंड्स में अप्रैल में 2182 करोड़ का इनफ्लो देखा गया. इससे पहले मार्च महीने में स्माल कैप कैटेगरी में निवेशकों ने 2,430 करोड़ रुपये का निवेश किया था. इसके बाद मिडकैप फंड्स में 1791 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया. मल्टीकैप फंड्स में 206 करोड़, लार्ज कैप फंड में 53 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 738 करोड़ का निवेश आया.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां प्रदर्शन की डीटेल है. ये निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें