Top 5 Small Cap Funds for SIP: शेयर बाजार की तेजी में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में भी निवेशक बुलिश हैं. इक्विटी कैटेगरी में SIP का जोरदार प्रदर्शन जारी है. जून 2023 में भी SIP के जरिए 14,734 करोड़ का निवेश आया. SIP अकाउंट्स की संख्‍या रिकॉर्ड 6.65 करोड़ से ज्‍यादा हो गई. इससे साफ पता चलता है कि इक्विटी फंड्स पर रिटेल निवेशक बुलिश हैं. खासकर स्‍मॉलकैप फंड्स में लगातार पैसा लगा रहे हैं. जून में स्‍मॉल कैप फंड्स में 5472 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने जुलाई में 5 Small Cap स्‍कीम्‍स को SIP के लिए अपनी टॉप पिक बताया है. इनमें 10 हजार मंथली निवेश से 5 साल में 13 लाख से ज्‍यादा का कॉपर्स तैयार हो गया. 

Sharekhan के Top 5 Small Cap Funds

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DSP Small Cap Fund

DSP स्‍माल कैप फंड का बीते 5 साल में SIP रिटर्न औसत 27.44 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 5 साल पहले 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्‍यू आज 11.78 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है. ब्रोकरेज ने इसे टॉप पिक्‍स में शामिल किया है. 

SBI Small Cap Fund

SBI स्‍माल कैप फंड का बीते 5 साल में SIP रिटर्न औसत 25.42 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 5 साल पहले 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्‍यू आज 11.23 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है. ब्रोकरेज ने इसे टॉप पिक्‍स में शामिल किया है. 

Nippon India Small Cap Fund

Nippon इंडिया स्‍माल कैप फंड का बीते 5 साल में SIP रिटर्न औसत 32.34 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 5 साल पहले 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्‍यू आज 13.23 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है. ब्रोकरेज ने इसे टॉप पिक्‍स में शामिल किया है. 

Kotak Small Cap Fund

कोटक इंडिया स्‍माल कैप फंड का बीते 5 साल में SIP रिटर्न औसत 27.71 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 5 साल पहले 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्‍यू आज 11.86 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है. ब्रोकरेज ने इसे टॉप पिक्‍स में शामिल किया है. 

ICICI Prudential Smallcap Fund

ICICI प्रु. स्‍माल कैप फंड का बीते 5 साल में SIP रिटर्न औसत 28.2 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में 5 साल पहले 10,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्‍यू आज 12 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है. ब्रोकरेज ने इसे टॉप पिक्‍स में शामिल किया है. 

(नोट: एनएवी: 21  जुलाई 2023, सोर्स: AMFI) 

Small Cap Funds में रिकॉर्ड इनफ्लो 

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में स्‍मॉलकैप फंड्स में 5472 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इनफ्लो आया. मई में 3283 करोड़ और अप्रैल में 2182 करोड़ रुपये का निवेश स्‍मॉल कैप फंड्स में देखने को मिला है. जून 2023 के दौरान Equity Mutual Funds कैटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश स्‍मॉल कैप फंड्स में ही आया है. दूसरी ओर, इक्विटी सेगमेंट से जून में लॉर्जकैप फंड से 2050 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो हुआ. इसके अलावा, Focused Fund से 1,018.31 करोड़, ELSS से 474.86 करोड़ और Flexi Cap Fund से 17.30 करोड़ रुपये निवेशकों ने निकाल लिये. 

क्‍या हैं स्‍मॉल कैप फंड्स?

स्‍मॉल कैप फंड्स हाई रिस्‍क इन्‍वेस्‍टमेंट ऑप्‍शन हैं. आमतौर पर स्‍माल कैप म्‍यूचुअल फंड्स उन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में निवेश करते हैं, जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 हजार करोड़ से कम रहता है. मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी के मुताबिक, स्‍माल कैप फंड्स में कम से कम 65 फीसदी एसेट अलोकेशन स्‍माल-कैप स्‍टॉक्‍स में करना जरूरी होता है. जहां, तक इन फंड्स पर टैक्‍स लॉयबिलिटी की बात है, तो 1 साल से कम समय तक यूनिट रखने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्‍स टैक्‍स और एक साल से ज्‍यादा समय तक यूनिट रखने पर लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन लगता है. हालांकि, अगर एक फाइनेंशियल ईयर में कैपिटल गेन एक लाख से कम है, तो इस पर टैक्‍स लायबिलिटी नहीं बनती है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्‍वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें