Mutual Fund SIP Investment: म्‍यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. इस साल मार्च में  SIP के जरिए रिकॉर्ड 19,271 करोड़ रुपये का निवेश आया. यह लगातार दूसरा महीना था जब SIP के जरिए 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया. FY24 में SIP के जरिए करीब 2 लाख करोड़ रुपए का कुल निवेश किया गया. SIP के जरिए छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप अगले कुछ सालों में लाखों रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं. 100 रुपये रोज की सेविंग और उसकी मंथली SIP से समझते हैं कैलकुलेशन ... 

SIP Calculator: जानिए रोज ₹100 सेविंग की ताकत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप रोज 100 रुपये की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 3000 रुपये हो गई. अगर आप हर महीने 3000 रुपये की SIP करते हैं, 5 साल में 12 फीसदी सालाना रिटर्न की दर से करीब 2.5 लाख (2,47,459) का फंड बन जाएगा. लंबी अवधि मे SIP रिटर्न औसतन 12 फीसदी सालाना रहता है. इसी तरह, अगर 3000 रुपये की मंथली SIP 10 साल तक बनाए रखते हैं, 7 लाख रुपये (6,97,017 रुपये) तक का अनुमानित फंड बना सकते हैं. हालांकि, यह जान लें कि SIP का रिटर्न मार्केट की परफॉर्मेंस पर रहता है. बाजार में उतार-चढ़ाव का असर रिटर्न पर पड़ता है. ऐसे में अनुमानित फंड कम या ज्‍यादा भी हो सकता है. 

SIP तेजी से हो रहा पॉपुलर  

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, SIP के जरिए मार्च 2024 में 19,271 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया. फरवरी में यह 19187 करोड़ रुपये था. यह लगातार दूसरा महीना था जब एसआईपी के जरिए 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया गया. FY24 में SIP के जरिए कुल 1,99,219 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि SIP निवेश का एक सिस्‍टमेटिक तरीका है. लंबी अवधि में इसमें कम्‍पाउंडिंग का फायदा होता है. हालांकि यह जान लें कि भी पिछला रिटर्न भविष्‍य के रिटर्न की गारंटी नहीं होता है. इसलिए निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्‍क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए. SIP में खासियत यह है कि महज 100 रुपये निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)