May SIP investment: म्यूचुअल फंड एसोसिएशन AMFI की तरफ से मई महीने के लिए म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का डेटा जारी किया गया है. एकबार फिर से SIP का बोलबाला दिखा. बीते महीने एसआईपी निवेश नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. सालाना आधार पर इसमें 20 फीसदी और मंथली आधार पर करीबा साढ़े सात फीसदी की तेजी रही. मई में SIP के जरिए कुल 14749 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो नया ऑल टाइम हाई है. एक साल पहले मई 2022 में 12286 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था.

दूसरे महीने SIP 14 हजार करोड़ रुपए के पार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह दूसरा महीना है जब SIP के जरिए निवेश 14 हजार करोड़ के पार पहुंचा. यह लगातार 13वां महीना रहा जब एसआईपी निवेश का आंकड़ा 12 हजार करोड़ के पार रहा. लगातार यह आठवां महीना रहा जब SIP का आंकड़ा 13 हजार करोड़ रुपए के पार रहा. बता दें कि अप्रैल महीने में SIP इन्फ्लो में गिरावट दर्ज की गई और यह 13728 करोड़ रुपए का रहा जो मार्च 2023 में 14276 करोड़ रुपए का था.

SIP अकाउंट 6.52 करोड़ पर पहुंचा

SIP के प्रति निवेशकों के बढ़ते आकर्षण के कारण मई में एसआईपी अकाउंट की संख्या 6.52 करोड़ पर पहुंच गई. अप्रैल में यह संख्या 6.42 करोड़ थी. इस तरह मई में कुल 10 लाख नए एसआईपी अकाउंट खुले. SIP का असेट अंडर मैनेजमेंट 7.52 करोड़ रुपए का रहा जो अप्रैल में 7.17 करोड़ रुपए का था. 

इक्विटी फंड्स का निवेश आधा हुआ

इधर मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बीते महीने इक्विटी फंड्स में कुल 3240 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 6480 करोड़ रुपए का था. पिछले महीने स्मॉलकैप फंड में सबसे ज्यादा 3282 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा लार्ज कैप फंड्स से 1362 करोड़ रुपए की निकासी की गई. डेट फंड्स में नेट आधार पर 45959 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो अप्रैल में 106677 करोड़ रुप का था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें