SIP Calculator: मई की गिरावट के बाद जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में शानदार इन्फ्लो दर्ज किया गया. इक्विटी फंड्स में कुल 8637.49 करोड़ रुपए का निवेश आया जो मई में 3240.30 करोड़ रुपए था. सबसे ज्यादा स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में 5,471.75 करोड़ रुपए का निवेश आया. पिछले महीने  Large & Mid Cap Fund ने भी निवेशकों को लुभाया और इस कैटिगरी में कुल 1146.69 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. मई में इस कैटिगरी में 1133.26 करोड़ का निवेश आया था. 

हाई रिटर्न और लो रिस्क का फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लार्ज एंड मिडकैप फंड दो अलग-अलग कैटिगरी का मिक्स है. इस फंड का पैसा निफ्टी की टॉप-250 कंपनियों में निवेश किया जाता है. इन 250 कंपनियों में 100 कंपनियां लार्जकैप की हैं, जबकि 150 कंपनियां मिडकैप की हैं. लार्जकैप स्टॉक्स में रिटर्न और रिस्क दोनों कम होता है. मिडकैप में रिटर्न और रिस्क दोनों ज्यादा होता है. दोनों इंडेक्स की कंपनियां मिलकर पोर्टफोलियो को हाई रिटर्न और लो रिस्क वाला बनाते हैं.

शेयरखान ने SIP निवेशकों के लिए लार्ज एंड मिडकैप फंड्स कैटिगरी से 6 स्कीम्स को चुना है. आइए जानते हैं कि इन छह स्कीम्स में बेस्ट परफॉर्मर कौन है और इसने बीते 5 सालों में किस तरह का रिटर्न दिया है.

Top Large & Mid Cap Fund

1>>HDFC LARGE AND MID CAP FUND

2>>SBI LARGE AND MIDCAP FUND 

3>>TATA LARGE AND MID CAP FUND

4>>KOTAK EQUITY OPPORTUNITIES FUND

5>>MIRAE ASSET EMERGING BLUECHIP FUND

6>>CANARA ROBECO EMERGING EQUITIES

(Note:- NAV 12 जुलाई आधारित. सोर्स-AMFI)

Mirae Asset Emerging Bluechip Fund

5 साल के रिटर्न के आधार पर Mirae Asset Emerging Bluechip Fund इस कैटिगरी का टॉप परफॉर्मर है. इस स्कीम को ब्रोकरेज ने भी एसआईपी निवेशकों के लिए चुना है. आइए इस फंड के बारे में विस्तार से जानते हैं. इसका NAV 105.55 रुपए का है. फंड का आकार 26685 करोड़ रुपए का है. एक्सपेंश रेशियो 1.61 फीसदी है. कैटिगरी का रेशियो 2 फीसदी है.

एकमुश्त निवेशकों को कितना मिला रिटर्न?

एकमुश्त निवेशकों को इस फंड ने 5 साल में सालाना आधार पर 16.78 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है, जबकि कैटिगरी का ऐवरेज 13.6 फीसदी का है. निफ्टी फिफ्टी का औसत रिटर्न 14.8 फीसदी है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड में पांच साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसका फंड  2.17 लाख रुपए का होता. नेट रिटर्न 117 फीसदी का है.

SIP निवेशकों को मिला कितना रिटर्न

SIP निवेशकों की बात करें तो  पांच सालों में इसने सालाना आधार पर 18.38 फीसदी का रिटर्न दिया है. पांच साल पहले अगर 10 हजार रुपए का मंथली निवेश शुरू किया गया होता तो आज यह फंड 9.5 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 6 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न 58 फीसदी का होता.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें