SIP Calculator: रिटर्न के लिहाज से ब्रोकरेज ने इन Top 3 Mutual Funds को चुना; 1 लाख को 3 साल में 3 लाख बनाया
SIP Calculator: मोतीलाल ओसवाल ने रिटर्न के आधार पर Top 3 Mutual Funds को चुना है. इनमें से HDFC Small Cap Fund ने तीन साल में 1 लाख के एकमुश्त निवेश को 3 लाख रुपए बना दिया.
SIP Calculator: अप्रैल महीने के लिए म्यूचुअल फंड एक्टिविटी का जो डेटा आया है उसके मुताबिक, इक्विटी कैटिगरी इन्फ्लो में 68 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह कुल 6480 करोड़ रुपए का निवेश आया. इक्विटी कैटिगरी में लगातार 26वें महीने निवेश दर्ज किया गया. डेट फंड्स यानी बॉन्ड आधारित स्कीम्स में 1.06 लाख करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. मार्च में करीब 56800 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी. SIP निवेश में गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल में कुल 13728 करोड़ रुपए की एसआईपी की गई, जबकि मार्च में 14276 करोड़ रुपए की एसआईपी की गई थी.
45 फीसदी तक दिया औसत रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बेस्ट रिटर्न के आधार पर 3 म्यूचुअल फंड्स को चुना है. इन फंड्स ने तीन साल के आधार पर औसतन 45 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. एकमुश्त निवेशकों को तो बंपर फायदा मिला. 1 लाख का निवेश तीन साल में 3 लाख रुपए बन गया.
ब्रोकरेज के Best Return Mutual Funds
1>>ICICI Prudential Equity and Debt Fund - Growth
2>>HDFC Small Cap Fund - Growth
3>>Mirae Asset Large Cap Fund - Growth
एकमुश्त निवेशकों को सालाना 45.33 फीसदी का रिटर्न
ब्रोकरेज की पसंदीदा स्कीम्स में HDFC Small Cap Fund ने तीन साल में सबसे ज्यादा 45.33 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. इस म्यूचुअल फंड में अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यु 3 लाख 8 हजार रुपए के करीब होती. नेट रिटर्न 208 फीसदी है, जबकि सालाना CAGR यानी औसत ग्रोथ 45.33 फीसदी है.
SIP निवेशकों को सालाना 28.56 फीसदी का रिटर्न
HDFC Small Cap Fund में अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 5.42 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती, जबकि सालाना औसत रिटर्न 28.56 फीसदी का है.
(नोट- फंड के 10 मई तक के प्रदर्शन पर आधारित)
कम से कम 100 रुपए की SIP की जा सकती है
इस म्यूचुअल फंड में कम से कम 100 रुपए की SIP की जा सकती है, जबकि मिनिमम इन्वेस्टमेंट भी 100 रुपए का है. अप्रैल 2008 में यह फंड शुरू किया गया था. एकमुश्त निवेशकों को इसने शुरुआत से औसतन 15.25 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)