SIP Calculator: मार्च महीने में लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में कुल 1619 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. फरवरी में इन फंड्स में 1651 करोड़ और जनवरी में 1902 करोड़ रुपए का निवेश आया था. जाहिर है कि इस साल बाजार में जारी हलचल के बीच निवेशकों ने इन फंड्स पर भरोसा जताया है. पिछले महीने इक्विटी कैटिगरी में कुल 20534 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. SIP के जरिए निवेशकों ने 14 हजार करोड़ से ज्यादा म्यूचु्अल फंड्स में डाले थे. आइए जानते हैं कि लार्ज एंड मिडकैप फंड्स कैटिगरी में 5 साल की अवधि में टॉप-3 फंड्स कौन से हैं.

5000 रुपए की SIP का कमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 5 साल की अवधि में रिटर्न के आधार पर टॉप-3 फंड्स Mirae Asset Emerging Bluechip Fund, Quant Large and Mid Cap Fund और HDFC Large and Mid Cap Fund हैं.  आइए SIP Calculator की मदद से जानते हैं कि 5000 रुपए की एसआईपी अगर पांच साल पहले शुरू की गई होती तो आज इसकी वैल्यु कितनी होती.

(नोट- यह डेटा AMFI की वेबसाइट से 19 अप्रैल 2023 तक के प्रदर्शन पर आधारित है)

Mirae Asset Emerging Bluechip Fund

मिरे असेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड ने पांच सालों में औसत 13.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. NAV 94.37 रुपए का है और फंड साइज 2030 करोड़ रुपए का है.  5000 रुपए की एसआईपी से पांच साल में 4.37 लाख का फंड तैयार हुआ है. कुल निवेश 3 लाख रुपए होती है. मिनिमम एसआईपी 1000 रुपए और मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपए है.

4.65 लाख रुपए का फंड तैयार हुआ

Quant Large and Mid Cap Fund ने पांच साल में औसत न 13.24 फीसदी का रिटर्न दिया है. NAV 70.64 रुपए का है. 5000 रुपए की एसआईपी से पांच साल में 4.65 लाख रुपए का फंड तैयार होता है. निवेश की कुल राशि 3 लाख है. मिनिमम एसआईपी 1000 रुपए और मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपए है.

4.54 लाख का फंड तैयार हुआ

HDFC Large and Mid Cap Fund ने पांच सालों में औसतन 12.75 फीसदी का रिटर्न दिया है. NAV 197.11 रुपए का है. 5000 रुपए की एसआईपी ने पांच सालों में 4.54 लाख रुपए का फंड तैयार किया है. मिनिमम एसआईपी 100 रुपए और मिनिमम इन्वेस्टमेंट 100 रुपए का हो  सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)