SIP Calculator: मिडकैप फंड्स के प्रति निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है. इस फंड का पैसा मार्केट कैप के लिहाज से शेयर बाजार की टॉप 101-250 कंपनियों में निवेश किया जाता है. AMFI डेटा के मुताबिक, मार्च में मिडकैप फंड्स में कुल 2129 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. 2023 की पहली तिमाही में कुल 5573 करोड़ रुपए का निवेश आया. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने मिडकैप कैटिगरी में Top Performing Funds के तहत 3 स्कीम्स का चयन किया है. तीन साल में इन फंड्स ने नेट आधार पर 150 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1>>HDFC MidCap Opportunities Fund 

2>>Nippon India Growth Fund

3>>Kotak Emerging Equity Fund

HDFC MidCap Opportunities Fund 

एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्युनिटी फंड के प्रदर्शन की बात करें तो एकमुश्त निवेशकों को इसने तीन साल में नेट आधार पर 151 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यु 2.51 लाख रुपए के करीब होती. एकमुश्त निवेशकों के लिए सालाना औसत रिटर्न 36 फीसदी के करीब है.

10 हजार की SIP से बना 5 लाख

अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 10000 रुपए की  SIP शुरू की होती तो आज उसकी वैल्यु 5 लाख रुपए के करीब होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती. SIP निवेशकों को इसने सालाना औसतन  22.58 फीसदी का रिटर्न दिया है. मिनिमम SIP 100 रुपए का है, जबकि मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 100 रुपए का है.

Nippon India Growth Fund

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने एकमुश्त निवेशकों को तीन साल में नेट आधार पर  148.75 फीसदी का रिटर्न दिया है. सालाना औसत रिटर्न 35.49 फीसदी का है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यु 2.48 लाख रुपए होती.

10 हजार की SIP से बना 4.83 लाख

SIP निवेशकों की बात करें तो अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले अगर 10 हजार रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसकी वैल्यु 4.83 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती.  सालाना औसत रिटर्न 20.11 फीसदी का है. मिनिमम इन्वेस्टमेंट 100 रुपए का और कम से कम 100 रुपए की एसआईपी की जा सकती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)