SIP Calculator: जब आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बारे में सोचते हैं तो आपके सामने हर स्कीम के दो प्लान नजर आते हैं. पहला ‘Direct Plan’ होता है और दूसरा ‘Regular Plan’ होता है. एक ही म्यूचुअल फंड्स के ये दोनों प्लान होते हैं, लेकिन मामूली अंतर के कारण लॉन्ग टर्म में आपको लाखों रुपए का एडिशनल लाभ मिल सकता है. आइए पहले जानते हैं कि इन दोनों टर्म के क्या मतलब हैं और निवेशक लॉन्ग टर्म में कैसे लाखों रुपए का एडिशनल रिटर्न पा सकते हैं.

क्या होता है डायरेक्ट और रेग्युलर प्लान?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दोनों प्लान एक ही म्यूचुअल फंड स्कीम का हिस्सा है. इन फंड्स के पोर्टफोलियो और फंड मैनेजर एक ही होते हैं, लेकिन एक्सपेंस रेशियो में थोड़ा अंतर होता है. अगर किसी फंड को खरीदते समय किसी डिस्ट्रीब्यूटर या एजेंट का सहारा नहीं लेते हैं तो यह डायरेक्ट प्लान होता है. अगर किसी डिस्ट्रीब्यूटर या एजेंट की मदद से प्लान खरीदते हैं तो यह रेग्युलर प्लान कहलाता है. इसमें कुछ परसेंट हर साल कमीशन के रूप में डिस्ट्रीब्यूटर/एजेंट को चला जाता है. डायरेक्ट प्लान का NAV थोड़ा ज्यादा होता है.

एजेंट/डिस्ट्रीब्यूटर को 1 फीसदी  तक जाता है सालाना कमीशन

अगर बिना किसी एजेंट की मदद से डायरेक्ट प्लान में निवेश करेंगे तो लॉन्ग टर्म में कम्पाउंडिंग का लाभ मिलेगा और नेट रिटर्न रेग्युलर प्लान के मुकाबले ज्यादा मिलेगा. डिस्ट्रीब्यूटर/एजेंट को सालाना आधार पर 1-1.25 फीसदी तक कमीशन मिलता है. नेट रिटर्न में कितना डिफरेंस होता है इसे उदाहरण के साथ समझते हैं.

1 फीसदी के अंतर से 15 लाख का एडिशनल रिटर्न

SIP Calculator के मुताबिक, अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए की SIP 20 सालों के लिए करता है और रिटर्न 12 फीसदी सालाना है तो उसका फंड 99.91 लाख रुपए का होगा. अगर रिटर्न 1 फीसदी ज्यादा यानी हर साल 13 फीसदी का मिलता है तो उसका फंड 1.14 करोड़ रुपए का होता है. इस तरह 1 फीसदी का एडिशनल रिटर्न उसे 20 साल में करीब 15 लाख रुपए एक्स्ट्रा इनकम देता है. AMFI वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, Quant Small Cap Fund के रेग्युलर प्लान ने 3 साल में 62.53 फीसदी तो डायरेक्ट प्लान ने 64.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. इससे साफ पता चलता है कि डायरेक्ट प्लान लॉन्ग टर्म में आपको लाखों रुपए का एडिशनल रिटर्न दे सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें