SIP Calculator 2023: महज 10 साल में 1 करोड़ का फंड! कितना करना होगा मंथली निवेश, समझें कैलकुलेशन
SIP Calculator 2023: SIP एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जिसमें हर महीने छोटी-छोटी बचत को निवेश किया जा सकता है. आज के समय में डेली SIP की भी सुविधा है. यानी, आप हर दिन निवेश कर सकते हैं. मिनिमम 100 की SIP से भी निवेश शुरू किया जा सकता है.
SIP Calculator 2023: म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए ताबड़तोड़ निवेश आ रहा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2023 लगातार 5वें महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. SIP को लंबी अवधि तक बनाए रखते हैं, तो निवेशकों को कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें बीते 10 साल में 20 सदी से ज्यादा का सालाना रिटन दिया है. SIP एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है, जिसमें हर महीने छोटी-छोटी बचत को निवेश किया जा सकता है. आज के समय में डेली SIP की भी सुविधा है. यानी, आप हर दिन निवेश कर सकते हैं. मिनिमम 100 की SIP से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. SIP में कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. आइए कैलकुलेशन (SIP Calculation) से समझते हैं, अगर आपने 10 साल में 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाने का लक्ष्य रखा है, तो आपको मंथली कितना निवेश करना होगा.
SIP Calculation: 10 साल में ₹1 करोड़ का फंड
म्यूचुअल फंड्स SIP की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनका रिटर्न बीते 10 साल का सालाना रिटर्न 20 फीसदी या इससे ज्यादा रहा है. आमतौर पर लंबी अवधि में SIP का औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी मिल सकता है. इस तरह, SIP Calculator के मुताबिक, अगर आप हर महीने 45,000 रुपये की SIP करते हैं, तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के लिहाज से 1,04,55,258 रुपये का फंड बना सकते हैं. इसमें आपका निवेश 54,00,000 रुपये और अनुमानित रिटर्न 50,55,258 रुपये होगा.
वहीं, अगर किसी स्कीम्स का औसत रिटर्न 20 फीसदी होता है, तो आप 10 साल में 1,72,06,360 रुपये का कॉपर्स बना सकते हैं. इसमें आपका अनुमानित निवेश 1,18,06,360 रुपये हो जाएगा. यानी, कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलेगा. हालांकि, यह जान लें कि म्यूचुअल फंड एसआईपी में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. यह बाजार की चाल पर निर्भर करता है. यानी, अगर बाजार गिरता या चढ़ता है, तो आपके फंड का प्रदर्शन भी उसी तरह होगा. ऐसे में निवेशकों को अपनी रिस्क उठाने की क्षमता के आधार पर ही निवेश का फैसला करना चाहिए.
कई ऐसे फंड्स हैं जिनका SIP रिटर्न बीते 10 साल में औसतन 20 फीसदी से ज्यादा रहा है. जैसेकि निप्पान इंडिया स्माल कैप फंड का रिटर्न औसतन 23.03 फीसदी, SBI स्माल कैप फंड का रिटर्न औसतन 22.52 फीसदी और क्वांट टैक्स प्लान का रिटर्न औसतन 22.24 फीसदी सालाना रहा है.
SIP: लगातार 5वें महीने 13 हजार करोड़ से ज्यादा इनफ्लो
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, फरवरी में SIP निवेश का आंकड़ा 13686 करोड़ रहा. जनवरी में यह 13856 करोड़, दिसंबर 2022 में 13573 करोड़, नवंबर 2022 में 13306 करोड़ और अक्टूबर 2022 में 13041 करोड़ रुपये रहा. इस तरह लगातार पांचवे महीने SIP इनफ्लो 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. बता दें, फरवरी में एसआईपी में गिरावट इसलिए रहा, क्योंकि यह महीना केवल 28 दिनों का था, जबकि जनवरी का महीना 31 दिनों का था.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड SIP कैलकुलेट के आधार पर एक आकलन दिया गया है. यह निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)