SBI FD Scheme: कर्ज की बढ़ती ब्‍याज दरों के साथ-साथ जमा पर बैंक ब्‍याज बढ़ा रहे हैं. स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी हाल के महीनों में एफडी पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. अगर आप भी बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच बिना जोखिम के फिक्‍स्‍ड इनकम का ऑप्‍शन तलाश रहे हैं, तो बैंक एफडी (Bank FDs) में बेहतर ऑप्‍शन है. SBI की FD में कस्‍टमर को 1-10 साल के अलग-अलग टेन्‍योर में एकमुश्‍त डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें डिपॉजिट के समय ही मिलने वाला ब्‍याज तय हो जाता है. SBI में 5 साल की मैच्‍योरिटी वाली FDs पर टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा मिलता है. SBI इस समय 5 साल की FDs पर रेगुलर कस्‍टमर्स को 6.10 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन को 6.9 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है.

SBI: ₹5 लाख जमा पर कितना ब्‍याज 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI की बैंक एफडी में अगर आप 5 लाख रुपये की FD 5 साल के लिए करते हैं, रेगुलर कस्‍टमर को 6.1 फीसदी सालाना ब्‍याज के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर करीब 6,76,753 रुपये मिलेगा. यानी, 1,76,753 लाख रुपये ब्‍याज से फिक्‍स्‍ड इनकम होगी. वहीं, अगर सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये के लिए 5 साल की एफडी कराते हैं, तो उन्‍हें मैच्‍योरिटी पर 7,03,921 रुपये से ज्‍यादा मिलेंगे. यानी, 5 साल में 2,03,921 रुपये निश्चित आमदनी बतौर ब्‍याज होगी.

SBI की ये सं‍सोधित ब्‍याज दरें 22 अक्‍टूबर 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. वहीं, अगर एसबीआई स्‍टाफ इसी टेन्‍योर के लिए डिपॉजिट कराते हैं तो उन्‍हें 1 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा. 

टैक्‍स सेवर FD के फायदे 

बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्‍छा ऑप्‍शन है. 5 साल की टैक्‍स सेविंग एफडी पर सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. टैक्‍स सेविंग्‍स और फिक्‍स्‍ड इनकम के चलते सैलरीड क्‍लास और सीनियर सिटीजन में बैंक एफडी काफी पॉपुलर स्‍कीम है. 

 

(नोट: FD पर मिलने वाले ब्‍याज दरों की जानकारी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई हैं.)